देश

क्या शरद पवार मिलाएंगे BJP से हाथ? NCP चीफ ने दिया जवाब, अजित के साथ ‘सीक्रेट मीटिंग’ की भी बताई वजह

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) प्रमुख शरद पवार ने रविवार को साफ किया कि उनकी पार्टी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के साथ नहीं जाएगी, हालांकि कुछ ‘शुभचिंतक’ उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के सांगोला में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए पवार ने कहा कि बीजेपी के साथ कोई भी जुड़ाव एनसीपी की राजनीतिक नीति में फिट नहीं बैठता है.

शरद पवार ने कहा, ‘एनसीपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में, मैं यह स्पष्ट कर रहा हूं कि मेरी पार्टी (एनसीपी) बीजेपी के साथ नहीं जाएगी. भारतीय जनता पार्टी के साथ कोई भी जुड़ाव एनसीपी की राजनीतिक नीति में फिट नहीं बैठता है.’ पवार ने यह भी कहा कि कुछ ‘शुभचिंतक’ उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन वह कभी भी बीजेपी के साथ गठबंधन नहीं करेंगे.

अजित पवार के साथ ‘सिक्रेट’ मीटिंग को लेकर भी दी जानकारी
शरद पवार ने बिना नाम लिए कहा, ‘हममें से कुछ (अजित पवार के नेतृत्व वाला एनसीपी समूह) ने अलग रुख अपनाया है. हमारे कुछ शुभचिंतक यह देखने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या हमारे रुख में कोई बदलाव हो सकता है. यही कारण है कि वे हमसे सौहार्दपूर्ण चर्चा करने की कोशिश कर रहे हैं.’

महाराष्ट्र में शिवसेना-बीजेपी सरकार में शामिल अपने भतीजे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के साथ शनिवार को पुणे में उनकी ‘गुप्त’ बैठक के बारे में पूछे जाने पर शरद पवार ने कहा, ‘मैं आपसे कहना चाहता हूं कि वह मेरे भतीजे हैं. भतीजे से मिलने में क्या बुराई है? यदि परिवार का कोई वरिष्ठ व्यक्ति परिवार के किसी अन्य सदस्य से मिलना चाहता है, तो इसमें कोई समस्या नहीं होनी चाहिए.’