पिछले कई दिनों से लगातार सोने के भाव में बढ़ोतरी देखने को मिल रहा था लेकिन रक्षाबंधन से पहले सोने के भाव में स्थिरता व चांदी के भाव में हल्की गिरावट दर्ज की गई है. जो रक्षाबंधन के पहले सराफा बाजार में इन्वेस्ट करने वालों या फिर अपने बहनों के लिए गिफ्ट खरीदने वालों के लिए बेहद बेहतरीन खबर है. झारखंड की राजधानी रांची के सर्राफा बाजार में आज 22 कैरेट 10 ग्राम सोने की कीमत 55,850 रुपए व 24 कैरेट10 ग्राम सोने का भाव 58,640 रुपए दर्ज किया गया.
सर्राफा व्यापारी व इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोसिएशन (Indian Bullion Jewelers Association) के सदस्य मनीष शर्मा ने बताया सोने के भाव में स्थिरता व चांदी के भाव में गिरावट दर्ज की गई. वहीं किलो चांदी के भाव में प्रति किलो 500 रुपए की गिरावट दर्ज की गई.आज चांदी प्रति किलो 79,500 रुपए के भाव से बेची जाएगी. जबकि कल (शुक्रवार) शाम तक चांदी 80,000 रुपए की दर से बेची गई थी.
सोने के भाव में नहीं हुआ बदलाव
मनीष शर्मा ने बताया, 22 कैरेट व 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम के भाव में स्थिरता देखी गयी हैं. 22 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम कल शाम 55,850 रुपए बिका. आज भी इसकी कीमत 55,850 रुपए तय की गई है. यानी दाम में कोई बदलाव नहीं देखी गयी हैं. वहीं, शुक्रवार को लोगों ने 24 कैरेट सोना प्रति 10 ग्राम 58,640 रुपए के भाव से खरीदा.आज भी इसकी कीमत 58,640 रुपए तय की गयी है. यानी भाव में स्थिरता बरकरार हैं.
सोना खरीदते समय इन बातों का रखें ख्याल
सोने के गहने खरीद रहे हैं तो कभी भी क्वालिटी को नजरअंदाज नहीं करें.हॉलमार्क देखकर ही गहना खरीदे.यही सोने की सरकारी गारंटी है.आपको बताते भारत के एकमात्र एजेंसी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड( बीआईएस) हॉलमार्क का निर्धारण करती है. सभी कैरेट के हॉल मार्क अंक अलग-अलग होता है.जिसे देखकर और समझ कर ही आप सोने खरीदें.