देश

सितंबर में छुट्टियां ही छुट्टियां, आधे महीने बंद रहेंगे बैंक, ये रही पूरी हॉलीडे लिस्‍ट

अगस्‍त का महीना बीतने को है. दो दिन बाद ही नया माह शुरू हो जाएगा. अगले महीने यानी सितंबर 2023 में अगर आपका बैंक में जाकर कोई काम निपटाने का इरादा है, तो आपको बैंक की छुट्टियों की जानकारी लेकर ही अपनी प्‍लानिंग करनी चाहिए. ऐसा करना इसलिए जरूरी है क्‍योंकि बिना छुट्टियों की जानकारी लिए आप बैंक चले जाएं और उस दिन बैंक बंद हो. आपको बैरंग ही धक्‍के खाकर घर वापस आना होगा. सितंबर में अलग-अलग मौकों पर कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे. इसमें हर रविवार के साथ हर दूसरे और चौथे शनिवार को होने वाला हॉलिडे भी शामिल है.

भारतीय रिजर्व बैंक के छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. सितंबर के महीने में कई महत्‍वपूर्ण त्‍योहार मनाए जाएंगे. इस वजह से भी ज्‍यादा छुट्टियों होगी. सितंबर में ही कृष्ण जन्माष्टमी, गणेश चतुर्थी और ईद ए मिलाद जैसे त्‍योहार आएंगे. यहां यह जान लेना जरूरी है कि पूरे देश के बैंक सितंबर में 16 दिन बंद नहीं रहेंगे. कई अवकाश राष्‍ट्रीय स्‍तर के हैं. उस दिन पूरे देश में बैंकिंग सेवाएं बंद रहेंगी. वहीं, कुछ होलीडे स्‍थानीय या क्षेत्रीय स्‍तर के हैं. स्‍थानीय अवकाश होने पर केवल उससे जुड़े राज्‍यों में ही बैंक शाखाएं बंद होती हैं. इसलिए यह जरूरी नहीं है कि जिस दिन पंजाब में बैंक बंद हो उस दिन महाराष्‍ट्र में भी बैंको में कामकाज न हो.

ये रही सितंबर की छुट्टियों की लिस्‍ट

3 सितंबर 2023 रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
6 सितंबर 2023 श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, पटना में बैंक बंद रहेंगे.
7 सितंबर, 2023 श्री कृष्ण जन्माष्टमी के कारण अहमदाबाद, चंडीगढ़, देहरादून, गांगटोक, तेलंगाना, जयपुर, जम्मू, कानपुर, लखनऊ, रायपुर, रांची, शिलांग, शिमला और श्रीनगर में बैंक में अवकाश रहेगा.
9 सितंबर, 2023 दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
10 सितंबर, 2023 रविवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
17 सितंबर, 2023 रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
18 सितंबर, 2023 विनायक चतुर्थी के कारण बेंगलुरु, तेलंगाना में बैंक बंद रहेंगे.
19 सितंबर, 2023 गणेश चतुर्थी के कारण के कारण अहमदाबाद, बेलापुर, भुवनेश्वर, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे.
20 सितंबर, 2023 गणेश चतुर्थी और नुआखाई के कारण कोच्चि और भुवनेश्वर में बैंक बंद रहेगा.
22 सितंबर, 2023 श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर कोच्चि, पणजी और त्रिवेंद्रम में बैंक बंद रहेंगे.
23 सितंबर, 2023 चौथे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
24 सितंबर, 2023 रविवार के कारण बैंक बंद रहेंगे.
25 सितंबर, 2023 श्रीमंत शंकरदेव की जयंती के कारण गुवाहाटी में बैंकों में अवकाश रहेगा.
27 सितंबर, 2023 मिलाद ए शरीफ के कारण जम्मू, कोच्चि, श्रीनगर और त्रिवेंद्रम में बैंक में बंद रहेंगे.
28 सितंबर, 2023 ईद ए मिलाद के कारण अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, भोपाल, चेन्नई, देहरादून, तेलंगाना, इंफाल, कानपुर, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रायपुर, रांची में बैंक बंद रहेंगे.
29 सितंबर, 2023 ईद ए मिलाद उन नबी के कारण गंगटोक, जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.