देश

शेयर मार्केट में पैर रखते ही छा गई ये कंपनी, निवेशकों को करा दिया दोगुना मुनाफा, इंफ्रास्ट्राक्चर से जुड़ी है कंपनी

आईपीओ के जरिए शेयर मार्केट में पैसा बनाना आम बात है. लेकिन ऐसा बहुत कम ही होता है जब कोई शेयर बाजार में पैर रखते ही निवशकों को 100 फीसदी से ज्यादा का मुनाफा करा दे. इंफ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की Bondada Engineering Ltd ने बिलकुल ऐसा ही कर दिखाया है. कंपनी ने बुधवार को शेयर मार्केट में पदार्पण किया और एंट्री के कुछ देर बाद ही उसके शेयरों में 5 फीसदी का अपर सर्किट लग गया. कंपनी ने अपर सर्किट के साथ अपने निवेशकों को पहले ही दिन इश्यू प्राइज से दोगुना मुनाफा करा दिया.

कंपनी ने अपना इश्यू प्राइज 75 रुपये रखा था. शेयरों की लिस्टिंग बीएसई पर 90 फीसदी की बढ़त के साथ 142.5 रुपये पर हुई. इसके कुछ देर बाद शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट लगा और 149.62 रुपये तक पहुंचने के बाद शेयरों में ट्रेडिंग रोक दी गई. कंपनी का आईपीओ 18 अगस्त को खुला था. 22 अगस्त तक आईपीओ के लिए बोलीयां स्वीकार की गई थीं. बोनडाडा का आईपीओ 112 गुना सब्सक्राइब हुआ था.