देश

दिल्ली की सड़कों पर पसरा सन्नाटा, सिक्योरिटी ऐसी कि परिंदा भी पर नहीं मार सकता

नई दिल्ली में शुरू हो रहे दो दिवसीय जी20 शिखर सम्मलेन में भाग लेने विभिन्न देशों के राष्ट्राध्यक्ष के आने का सिलसिला जारी है. कई मेहमान पहुंच चुके हैं, जबकि कई अभी आने वाले हैं. G-20 सम्मेलन प्रगति मैदान में नवनिर्मित ‘भारत मंडपम’ होने में होने वाला है. सुरक्षा को देखते हुए, कई इलाकों में कड़े प्रतिबंध लगाए गए हैं, लेकिन पूरी दिल्ली बंद नहीं है. फिर भी, महत्वपूर्ण इलाके जहां सम्मलेन को देखते हुए बंद किया गया है, वहां के नज़ारे आपको लॉकडाउन वाले दिन याद दिला देंगे.

दिल्ली में शुरू हो रहे जी20 सम्मेलन प्रगति मैदान स्थित ‘भारत मंडपम’ में आयोजित होगा. देश विदेश से आ रहे मेहमानों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए, कई इलाके की सड़कों पर आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

हालांकि, दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाईजरी जारी करते हुए, एक्स पर (पूर्व में ट्वीटर) ट्वीट किया था, ‘एनडीएमसी (NDMC) को छोड़कर पूरी दिल्ली खुली रहेगी.’ वहीं, प्रगति मैदान के इलाके की सड़कों की ऐसी स्थिति है कि परिंदा भी पैर नहीं मार सकता है.

मालूम हो कि, एनडीएमसी प्रगति मैदान के आसपास का इलाका है. सुरक्षा के मद्देनजर इस इलाके को लगभग सील ही कर दिया गया है. हर तरफ सड़कों पर सुरक्षा के जवान तैनात हैं.

ट्रैफिक पुलिस ने ये भी बताया कि, मेडिकल इमरजेंसी में कागजात दिखा कर इन इलाकों से जा सकते हैं. वहीं रिंग रोड से दिल्ली में प्रवेश बैन है.

प्रगति मैदान के इलाकों की सड़के इतनी खली हैं, जैसे मानो लॉकडाउन के दिन दोबारा आ गए हैं. सड़कों पर दिल्ली पुलिस के जवान के आलावा 50 हजार के करीब आर्म्ड फोर्सेज तैनात हैं.