केन्द्र सरकार ड्रैगन को बॉर्डर पर ही घेरने की तैयारी कर रही है, जिससे वो बॉर्डर पार किसी तरह की गड़बड़ी न कर सके. बॉर्डर रोड आर्गनाइजेशन यानी बीआरओ बॉर्डर एरिया को फुल प्रूफ करने का प्लान बना चुका है. इस दिशा में काम शुरू हो रहा है. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह आज देश के कई बॉर्डर इलाकों के प्रोजेक्ट का शुभारंभ करेंगे.
बीआरओ के महानिदेशक लेफ्टीनेंट जनरल राजीव चौधरी ने न्यूज 18 हिन्दी से खास बातचीत में बताया कि आज रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जम्मू में देशभर के 90 प्रोजेक्ट का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इनमें से आधे से अधिक प्रोजेक्ट चीन बॉर्डर पर हैं और बचे हुए देश के अलग-अलग हिस्सों में हैं. इनमें रोड, ब्रिज, टनल और बॉर्डर पर फाइटर प्लेन उतारने के लिए एयरफील्ड तक शामिल हैं. इस तरह आप समझ सकते हैं कि बीआरओ चीन बॉर्डर वाले हिस्से को पहले से अधिक सुरक्षित बनाने का फुल प्रूफ प्लान बना चुका है
इन सभी प्रोजेक्ट के तैयार होने के बाद चीन बॉर्डर पर सड़क मार्ग से सेना जल्दी पहुंचाई जा सकेगी. वहीं, जवानों के लिए रसद और हथियार पहुंचाना भी आसान हो जाएगा. इसके अलावा इन प्रोजेक्ट से बॉर्डर इलाकों में रहने वाले लोगों का जीवन आसान हो जाएगा. सरकार की योजनाओं का लाभ इन गांवों के लोगों को मिलने लगेगा और आसपास आवागमन आसान हो जाएगा.
देश को समर्पित किए जाने वाले सभी प्रोजेक्ट की अनुमानित लागत 2941 करोड़ रुपये है. जम्मू-कश्मीर में आज आयोजित समारोह में 21 सड़कों, 64 पुलों के अलावा अरुणाचल प्रदेश में नेचिफू सुरंग, पश्चिम बंगाल में दो एयरफील्ड और दो हेलीपैड का उद्घाटन किया जाएगा.
यहां पर शुरू होगा काम
जिन 90 प्रोजेक्ट पर काम शुरू होना है, उसमें जम्मू कश्मीर में 11, लद्दाख में 25, अरुणाचल प्रदेश में 36, मिजोरम में 5, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 3-3, सिक्किम और पश्चिम बंगाल में 2-2 और नागालैंड, राजस्थान और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में 1-1 प्रोजेक्ट शामिल है.