छत्तीसगढ़

पोड़ी बचरा में नव मतदाताओं का स्वागत चंदन टीका से किया गया

मनेन्द्रगढ़ / 09 अप्रैल 2024 / एकी० बाल विकास परियोजना के अंतर्गत सेक्टर पोंडी/बचरा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ मतदाता भगमनिया (60 वर्ष), मुनिया (62 वर्ष), और नानकुंवर (58 वर्ष) के की उपस्थिति में सेक्टर पर्यवेक्षक श्रीमती विनिता सिंह द्वारा किया गया। उपस्थित मुख्य अतिथियों को स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया । कार्यक्रम में शामिल नवविवाहित महिलाओं, किशोरी बालिकाओं व समूह की महिलाओं को स्वयं का कर्तव्य निभाने के लिए उन्हें 7 मई 2024 को होने वाले लोक सभा चुनाव में अपना मत देने का आग्रह करते हुए देश के नागरिक होने की अपना कर्तव्य निभाए साथ ही किसी प्रलोभन में आये अपने स्व विवेक से अपने मत का प्रयोग करने की सलाह दी गई। उक्त कार्यक्रम में उपस्थित नए मतदाताओं को चंदन टीका व श्रीफल से देकर सम्मानित किया गया। उपस्थित सभी मतदाताओं की शपथ दिलाई गई । कार्यक्रम के अंत में, मतदाता जागरूकता रैली और प्रभात फेरी का आयोजन कर लोगों को 7 मई को मतदान करने के महत्व का संदेश दिया गया।