गुरु के अस्त होने से मांगलिक कार्यों का समय खत्म हो चुका है. पर इसके बावजूद भी बाजारों में काफी महंगे गहने बिक रहे हैं. इस साल सोना और चांदी का रेट अपने चरम पर है. इसमें लगातार वृद्धि हो रही है. हालांकि, पिछले दो- तीन दिनों में सोने-चांदी की कीमत नहीं बढ़ी है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार ने इसपर Local 18 को बताया कि आसमान छूती कीमतों के बीच दो दिनों से सोने चांदी के भाव में बढ़ोतरी ना होना राहत की बात है. उन्होंने आगे बताया कि सोने चांदी की खरीदारी के लिए ये समय उचित है.
कल वाली रेट में ही बिकेगा सोना
राजधानी पटना सर्राफा बाजार में मंगलवार (30 अप्रैल) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 67,500 रुपए पर चल रहा है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज प्रति 10 ग्राम 75,200 रुपए है. जबकि, इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव 76,000 रुपए प्रति 10 ग्राम से भी ऊपर पहुंच गया था. वहीं, 22 कैरेट सोना 68,000 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से बिक रहा था. वहीं, आज 18 कैरेट सोने का भाव 56,900 है. बता दें कि बढ़ी हुई कीमतों के बीच आज भी सोना परसों वाली रेट में ही बिक रहा है.
चांदी की भी नहीं बदली है रेट
वहीं, चांदी की बात करें तो इसकी कीमतों में कल के मुकाबले आज कोई बदलाव नहीं हुआ है. इसलिए आज भी चांदी 81,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है. जबकि, इससे पहले तक चांदी की कीमत 83,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी. बता दें कि चांदी में भी इस साल रिकॉर्ड ब्रेकिंग इजाफा देखने को मिल रहा है.
वहीं, दूसरी ओर आप आज सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो आज पटना सर्राफा बाजार में 10 ग्राम 22 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 66,000 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 55,400 रुपए प्रति 10 ग्राम है. जबकि, चांदी बेचने का रेट आज भी 78,000 रुपए प्रति किलोग्राम है.