दिव्यांग मतदान केंद्रों के साथ,संगवारी,विशेष रिजर्व का प्रशिक्षण संपन्न
कोरिया 30 अप्रैल 2024/ लोकतंत्र के महापर्व में प्रत्येक मतदाता महत्वपूर्ण है और उनके साथ मृदु व्यवहार रखते हुए हमें मतदान का यज्ञ पूरा करवाना है। बढ़ती गर्मी में हो सकता है कि कोई मतदाता थोड़ा मुश्किल से गुजरकर आपके केंद्र में मतदान करने पंहुचा हो, उस समय की परिस्थितियों को एकदम शांतचित्त होकर निपटाना और निष्पक्ष मतदान सम्पन्न कराना ही हमारे प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य है।उक्ताशय के निर्देश देते हुए प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी जिला पंचायत सीईओ डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सेदारी करते हुए सभी से प्रशिक्षण के बिंदुओं पर विस्तार से बात की।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में आज जिला पंचायत परिसर में मंथन कक्ष में दिव्यांग मतदान केंद्रों,विशेष रिजर्व दल, आडिटोरियम में संगवारी मतदान केंद्रों के अधिकारियों और कर्मचारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इसके अलावा आडिटोरियम में संगवारी मतदान केंद्रों में नियुक्त किए गए महिला मतदान अधिकारियों का विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया गया। इस दौरान सभी का उत्साह वर्धन करते हुए जिला पंचायत सीईओ ने कहा विधानसभा चुनाव में आप सभी ने बेहतर कार्य किया है और उनके साथ कुछ और सदस्य जुड़े हैं। सभी को अपना दायित्व बेहतर तरीके से पता है, आप सभी को केवल शांत दिमाग से सिर्फ नियत निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार काम करना है। इसके लिए आपको सहयोग करने के लिए कई स्तर पर अधिकारी और कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। उन्होंने प्रशिक्षण के सभी बिंदुओं पर चर्चा करते हुए सभी अधिकारी कर्मचारियों का उत्साहवर्धन किया और आसन्न मतदान को सुव्यवस्थित तरीके से संपादित कराने के लिए शुभकामनाएं दीं। इस दौरान जिला पंचायत कोरिया की उप संचालक पंचायत श्रीमती ऋतु साहू, सहायक परियोजना अधिकारी के के गुप्ता सहित कुशल प्रशिक्षक उपस्थित रहे।