छत्तीसगढ़

मेहनतकश श्रमिकों ने कहा मतदान करबो- कराबोश्रमिकों के योगदान अतुलनीय-कलेक्टर लंगेह


कोरिया 01 मई 2024/
 आज अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर जहाँ देश-दुनिया में मजदूरों, श्रमिकों का सम्मान किया जा रहा है, तो वहीं कोरिया जिले के सोनहत जनपद पंचायत द्वारा मनरेगा में कार्यरत श्रमिकों व अन्य कामगारों को लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा निर्वाचन के तहत 7 मई को होने वाले मतदान के लिए जन-जागरूकता चलाया गया और इन श्रमिकों के श्रम का सम्मान करते हुए उन्हें मताधिकार के बारे में भी जानकारी दी और उन्हें शपथ भी दिलाया गया।

देश के विकास में अतुलनीय योगदान
कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह लगातार जिले के हर वर्ग के मतदाताओं को 7 मई को याद से मतदान करने के लिए अपील कर रहे हैं। श्री लंगेह ने कहा कि किसी भी समाज, देश, संस्था व उद्योग में मज़दूरों, कामगारों और मेहनतकशों की अहम भूमिका होती है। समाज, देश के विकास में इन श्रमिकों का महत्वपूर्ण योगदान होता है। इन मेहनतकश श्रमिकों के बिना कोई भी औद्योगिक ढांचा खड़ा नहीं किया जा सकता। श्रमिक दिवस के अवसर पर श्रमिक भाई-बहनों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के विकास में इनके योगदान अतुलनीय है।

इसी कड़ी में आज सोनहत जनपद पंचायत के ग्राम पुसला एवं कटगोडी में चल रहे महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी (मनरेगा) में कार्यरत श्रमिकों को 7 मई को होने वाले मतदान के लिए आमंत्रण पत्र दिए गए। साथ ही कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत मतदान करने की अपील पत्र जनपद पंचायत सीईओ श्री मनोज सिंह जगत ने प्रदान किया।

मतदान करबो- कराबो
सोनहत जनपद पंचायत के सीईओ श्री मनोज सिंह जगत ने बताया कि मतदान करने के लिए न्यौता पत्र दिया गया, तब श्रमिकों ने कहा हम सब मतदान करने के लिए पहुंचेंगे। हमे मत देने का अधिकार है, हम सबकी जिम्मेदारी व कर्तव्य है कि मंगलवार 7 मई को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे के बीच मतदान करने अपने पड़ोसियों को लेकर जरूर जाएंगे और मतदान करबो- कराबो।
श्री जगत ने बताया कि श्रमिकों को स्थानीय बोली-भाषाओं में मतदान हेतु शपथ भी दिलाया गया और श्रम का सम्मान करते हुए श्रमिकों को उनकी जिम्मेदारियों के प्रति हौसला- अफजाई भी किया।