देश

JEE Main पास के लिए सेना में सीधे अफसर बनने का मौका, मिलेगी 1 लाख 77 हजार सैलरी, इस दिन शुरू होगा आवेदन

 भारतीय सेना में अफसर बनना हजारों युवाओं का सपना है. 12वीं पास करने के बाद सेना में भर्ती होने की कई स्कीम हैं. जिसमें से एक है टेक्निकल एंट्री स्कीम यानी TES. भारतीय सेना ने TES 52 कोर्स का शॉर्ट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. नोटिफिकेशन में बताया गया है कि इसके लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 15 मई से शुरू होकर 29 मई तक किया जा सकेगा. इसके लिए अविवाहित पुरुष आवेदन कर सकते हैं.

इसके जरिए भारतीय सेना में 90 रिक्त पदों पर भर्ती होगी. इसके लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 16 साल 6 महीना और अधिकतम 19 साल 6 महीना होनी चाहिए. ऑनलाइन आवेदन इंडियन आर्मी की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाकर करना है.

Army Bharti 2024 : TES 52 के लिए योग्यता

उम्मीदवारों को 12वीं साइंस स्ट्रीम (फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथ्स) से कम से कम 60% मार्क्स के साथ पास होना चाहिए. साथ ही जेईई मेन 2024 परीक्षा भी पास होना जरूरी है.

Army Bharti 2024 : TES 52 के लिए चयन प्रक्रिया

टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स (TES) के लिए उम्मीदवारों का सेलेक्शन SSB इंटरव्यू और मेडिकल टेस्ट के बाद होगा. SSB इंटरव्यू के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन 2024 के स्कोर/रैंक के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा.

सेना में होगी लेफ्टनेंट रैंक पर भर्ती

टेक्निकल एंट्री स्कीम कोर्स (TES) कोर्स चार साल का है. इसे पूरा कर लेने के बाद भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट रैंक पर परमानेंट कमीशन मिलेगा. साथ ही इंजीनियरिंग की डिग्री भी मिलेगी.

Army Bharti 2024 : कितनी मिलेगी सैलरी

सेना में करियर की शुरुआत लेफ्टिनेंट रैंक से होगी. जिसका वेतनमान 56,100-1,77,500 रुपये है. प्रमोशन पाते हुए सेनाध्यक्ष के पद पर तक पहुंचा जा सकता है. जिसकी सैलरी 2,50,000 रुपये महीने है.