खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड में कनाडा पुलिस ने चौथी गिरफ्तारी करने का दावा किया है. चौथा आरोपी भारतीय है, जिसकी पहचान अमनदीप सिंह (22) के तौर पर की गई है. अमनदीप हथियार रखने के मामले में पहले से ही पुलिस की हिरासत में थे. अब उनपर आतंकवादी निज्जर की हत्या में संलिप्तता का आरोप लगाते हुए भी गिरफ्तार किया गया है. कनाडाई पुलिस ने यह जानकारी दी है. खालिस्तानी आतंकी निज्जर की हत्या मामले में कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के रुख के चलते भारत के साथ संबंध काफी तनावपूर्ण हो चुके हैं. प्रधानमंत्री ट्रूडो ने इस मामले में भारत पर बेहद ही संगीन आरोप लगाए हैं.
खालिस्तनी आतंकवादी निज्जर की हत्या मामले में अमनदीप सिंह से पहले कनाडा पुलिस करण बराड़, कमलप्रीत सिंह और करणप्रीत सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. बता दें कि अमनदीप से पहले कनाडाई पुलिस ने एमॉन्टन (अल्बार्टा) में इस महीने की शुरुआत में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनपर हत्या का आरोप लगाया था. जांच एजेंसी इस बात की भी छानबीन कर रही है कि क्या इन सभी का भारत सरकार के साथ किसी तरह का संबंध भी था. अब इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम ने बताया कि अमनदीप सिंह पर फर्स्ट डिग्री मर्डर ओर निज्जर की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है.
सरे में रहता है आरोपी अमनदीप
कनाडाई पुलिस ने जिस अमनदीप को गिरफ्तार किया है, वह ब्रैम्प्टन, सरे और एबॉट्सफॉर्ड में रह चुका है. आईएचआईटी ने बताया कि हथियार रखने के सिलसिले में अमनदीप सिंह पहले से ही ओंटारियो में हिरासत में हैं. अब उन्हें निज्जर की हत्या मामले में भी गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि खालिस्तानी आतंकवादी हरदीप सिंह निज्जर (45) को पिछले साल जून में वैंकूवर के उपनगरीय इलाके सरे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्याकांड के कुछ दिनों बाद कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिस ट्रूडो ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए कहा था कि इस हत्याकांड में भारत सरकार का कनेक्शन होने के सबूत हैं.