क्या आप अपने हर छोटे यूपीआई पेमेंट के लिए बार-बार अपना पिन दर्ज करके थक गए हैं? अगर हां, तो यूपीआई लाइट वॉलेट (UPI Lite Wallet) आपकी मदद कर सकता है. इसके जरिए आप बिना यूपीआई पिन के पेमेंट कर सकते हैं. देश में कई यूपीआई ऐप्स इस तरह की सेवाएं देते हैं. इसी कड़ी में आप पेटीएम यूपीआई वॉलेट (Paytm UPI Lite Wallet) का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके जरिए आप यूपीआई ट्रांजैक्शन को जल्दी और आसानी से पूरा कर सकते है.
पेटीएम का संचालन करने वाली कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड (OCL) ने सोमवार को कहा कि वे अब उन यूजर्स को स्थानांतरित करने के लिए यूपीआई लाइट वॉलेट पर ध्यान फोकस कर रहे हैं, जो लो वैल्यू के रोजमर्रा के पेमेंट के लिए वॉलेट का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं. पेटीएम यूपीआई लाइट एक ऑन-डिवाइस वॉलेट के रूप में कार्य करता है, जो यूजर्स को फंड स्टोर करने और पेमेंट करने की अनुमति देता है. यह तेजी से पेमेंट की सुविधा प्रदान करता है. इसमे किसी पिन की जरूरत नहीं होती है और यह कभी भी फेल नहीं होता है.
बिना यूपीआई पिन के एक बार में अधिकतम 500 रुपये के ट्रांजैक्शन संभव
पेटीएम यूपीआई लाइट वॉलेट के यूजर्स 500 रुपये तक के ट्रांजैक्शन बिना यूपीआई पिन डाले कर सकते हैं. इससे पेमेंट की प्रक्रिया आसान और तेज हो जाएगी. यूपीआई लाइट में अधिकतम 2000 रुपये दिन में 2 बार ऐड किए जा सकेंगे. इस तरह से इस फीचर का इस्तेमाल कर आप दिन में अधिकतम 4 हजार रुपये लोड कर सकते हैं.
यूपीआई लाइट को Paytm में कैसे करें एक्टिवेट
.सबसे पहले Paytm ऐप ओपन करें
इसके बाद पेटीएम होम पेज पर UPI Lite Activate आइकॉन पर टैप करें.
इसके बाद UPI LITE के लिए एलिजिबल बैंक अकाउंट को चुनें
UPI LITE में जोड़ी जाने वाली राशि दर्ज
UPI PIN दर्ज कर इसे वैलिडेट करें. इस तरह यूपीआई लाइट अकाउंट बन जाएगा.
एक बार UPI LITE अकाउंट बन जाने के बाद आगे आप बिना पिन डाले यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं.