अक्षय तृतीया के बाद से सोने और चांदी के रेट में उछाल आया है. हालांकि, पिछले 03 दिनों से सोने और चांदी की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिल रहा है. पाटलिपुत्र सर्राफा संघ के उपाध्यक्ष अजय कुमार की माने तो पिछले काफी दिनों से सोने और चांदी की कीमत में तेजी देखने मिल रही है. हालांकि, इसके बावजूद अक्षय तृतीया में रिकॉर्ड स्तर पर सोने और चांदी की बिक्री भी हुई है.
हालांकि, 11 मई से सोने और चांदी की कीमत अपरिवर्तित बनी हुई है. वहीं, सर्राफा बाजार के विश्लेषकों की माने सर्राफा मंडी में जल्द ही सोने-चांदी की कीमतों में फिर से तेज़ी आने की उम्मीद भी है.
जानिए क्या है सोने का रेट?
राजधानी पटना के सर्राफा बाजार में मंगलवार (14 मई) को 22 कैरेट सोने का भाव प्रति 10 ग्राम 67,700 रुपए चल रहा है. वहीं, 24 कैरेट सोने का भाव आज भी प्रति 10 ग्राम 75,350 रुपए है. जबकि इससे पहले तक 24 कैरेट सोने का भाव 74,350 रुपए प्रति 10 ग्राम चल रहा था. वहीं, 22 कैरेट सोने का भाव 66,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के हिसाब से चल रहा था. आज 18 कैरेट सोने का भाव 57,000 हो गया है.
83,000 पर पहुंची चांदी
वहीं, चांदी की बात करें तो आज भी चांदी 83,000 रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बिक रही है. जबकि, इससे पहले तक चांदी की कीमत 81,000 रुपए प्रति किलोग्राम थी. वहीं, अगर आज आप सोना बेचने या फिर उसे एक्सचेंज करना चाह रहे हैं, तो बता दें आज पटना सर्राफा बाजार में 22 कैरेट 10 ग्राम सोने का एक्सचेंज रेट 66,200 रुपए चल रहा है और 18 कैरेट सोने का एक्सचेंज रेट 55,500 रुपए प्रति 10 ग्राम है.
वहीं, चांदी बेचने का रेट आज 80,000 रुपए प्रति किलोग्राम है. गहना घर के मालिक और सर्राफा व्यवसाई अनिल गुप्ता की माने तो सोने चांदी की क्वालिटी, दुकानों की अन्य चार्जेस और हॉलमार्क इत्यादि कारणों से भी एक्सचेंज रेट थोड़ा ऊपर नीचे हो सकता है.