देश

अमेज़ॅन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड के यूजर्स को झटका, 18 जून से बड़ा डीवैल्युएशन, रेंट पेमेंट पर नहीं मिलेगा रिवॉर्ड पॉइंट

अगर आप अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड (Amazon Pay ICICI Bank Credit Card) के यूजर्स हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. दरअसल, इस क्रेडिट कार्ड में बड़ा डीवैल्युएशन होने जा रहा है. इस क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के जरिए रेंट पेमेंट (Rent Payment) करने पर 1 फीसदी रिवॉर्ड पॉइंट मिलता था. हालांकि 18 जून 2024 से इस क्रेडिट कार्ड के जरिए रेंट पेमेंट करने पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा.

अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड एक को-ब्रांडेड क्रेडिट कार्ड है. इसमें अमेजन प्राइम मेंबर्स को शॉपिंग पर एक्सट्रा रिवॉर्ड पॉइंट मिलता है. इस क्रेडिट कार्ड की सबसे बड़ी खासियत यह है कि रिवॉर्ड पॉइंट पर किसी तरह की कैपिंग नहीं है.

लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड
यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है. कार्ड के लिए कोई ज्वाइनिंग या एनुअल फीस नहीं है.

अमेजन पे आईसीआईसीआई बैंक क्रेडिट कार्ड पर रिवॉर्ड पॉइंट
अमेजन ऐप या वेबसाइट से इस क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर प्राइम मेंबर्स के लिए 5 फीसदी और नॉन प्राइम मेंबर्स के लिए 3 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. अमेजन पर इस कार्ड के जरिए रिचार्ज और बिल पेमेंट्स करने पर 2 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. अमेजन को छोड़कर कहीं दूसरे जगह पेमेंट करने पर 1 फीसदी अनलिमिटेड रिवॉर्ड पॉइंट्स दिए जाते हैं. हालांकि, फ्यूल, ईएमआई ट्रांजैक्शन और गोल्ड की खरीद पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलते हैं.

1 रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू 1 रुपये
ये रिवॉर्ड पॉइंट क्रेडिट कार्ड के बिल जनरेट होने के 3 दिन के अंदर अमेजन पे वॉलेट में क्रेडिट कर दिए जाते हैं. खास बात है कि एक रिवॉर्ड पॉइंट्स की वैल्यू एक रुपये के बराबर होती है.