देश

24 हजार रुपये वाला स्‍मार्टफोन अब क‍ितने में म‍िलेगा? बजट के बाद क‍ितना सस्‍ता हुआ मोबाइल, जान लें नए दाम

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने संसद में बजट (Budget 2024) पेश कर दिया है. अपने भाषण में वित्त मंत्री ने रोजगार, कौशल विकास के लिए बड़ी घोषणाओ के साथ कई ऐसे ऐलान किए हैं जिससे लोगों को बड़ी राहत मिली है. बजट भाषण में बड़े ऐलान करते हुए सोने और चांदी की कस्‍टम ड्यूटी में कटौती की बात कही गई है. साथ ही मोबाइल फोन और चार्जर की कीमतें घटाने के लिए मोबाइल और चार्जर पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी 20% से कम करके 15% कर दिया है. यानी कि अब मोबाइल फोन और चार्जर की खरीद पर 5% कम देना होगा.

अब आपके मन में भी ये सवाल जरूर होगा कि आखिर 5% कीमत घटने के बाद फोन या चार्जर कितने सस्ते में खरीदा जा सकेगा. तो हम आपके सवाल का आसान शब्दों में जवाब देते हैं. मान लीजिए कि किसी फोन की कीमत 20,000 रुपये है.

इसपर पहले जो ड्यूटी लगती थी वह थी 20%. यानी कि 20 हज़ार के 20% के हिसाब से 4,000 रुपये. 4 हज़ार रुपये कस्टम ड्यूटी लगने के बाद फोन की कीमत हो जाती है 24,000 रुपये, जो कि पहले आपको देना पड़ रहा था.

वहीं अब 5% कटौती होने के बाद 20,000 रुपये वाले फोन पर 15% की कस्टम ड्यूटी लगेगी. 20 हज़ार का अगर 15% निकालेंगे तो ये 3,000 रुपये बनता है जिससे फोन की कीमत 23,000 रुपये हो जाती है.

उदाहरण के तौर पर पहले जिस फोन के लिए आपको 24,000 रुपये खर्च करने पड़ते थे, उसी के लिए अब 23,000 रुपये खर्च करने होंगे. इस तरह आपके 1,000 रुपये बच जाएंगे.

कितने सस्ते में मिलेंगे चार्जर?
मोबाइल फोन की तरह अगर चार्जर की बात करें तो अगर किसी चार्जर की कीमत 1,000 रुपये है और उसपर 20% की कस्टम ड्यूटी लगती है तो 1000 रुपये का 20% बनता है 200 रुपये. तो पहले आपको 1200 रुपये खर्च करने पड़ रहे थे.

वहीं अब कस्टम ड्यूटी कम होने के बाद 1,000 रुपये का 15% निकालेंगे तो ये 150 रुपये बन जाएंगे. इस तरह चार्जर की कीमत 1150 रुपये हो जाती है. पहले जिस चार्जर के लिए आपको 1200 रुपये खर्च करना पड़ रहा था वहीं अब उसके लिए 1150 रुपये खर्चा करना पड़ रहा है.यानी कि एक 20,000 रुपये वाले फोन की खरीद पर ग्राहकों को करीब 1000 रुपये का फायदा और 1,000 रुपये वाले चार्जर की खरीद पर 50 रुपये की बचत कर सकते हैं.