देश

जेनपास यूजी 2024 रिजल्ट जारी, खत्म हुआ 12वीं पास वालों का इंतजार, wbjeeb.nic.in पर करें चेक

पश्चिम बंगाल संयुक्त प्रवेश परीक्षा बोर्ड (WBJEE) ने 9 अगस्त 2024 को जेनपास यूजी 2024 रिजल्ट जारी कर दिया है. इसकी जानकारी कल ही दे दी गई थी. जेनपास यूजी 2024 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर चेक कर सकते हैं. यह परीक्षा 30 जून 2024 को हुई थी. बता दें कि जेनपास 2024 परीक्षा नर्सिंग, पैरामेडिकल और संबद्ध साइंस यूजी कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.

जेनपास यूजी का फुल फॉर्म Joint Entrance Test for Nursing, Paramedical and Allied Sciences Undergraduate है. इसका आयोजन पश्चिम बंगाल बोर्ड द्वारा किया जाता है. इसके जरिए 10+2 यानी 12वीं पास स्टूडेंट्स को पश्चिम बंगाल में स्थित यूनिवर्सिटी के पैरामेडिकल, नर्सिंग व ऐलीड साइंस कोर्स में एडमिशन मिलता है. जेनपास परीक्षा, रिजल्ट व स्कोरकार्ड से जुड़ी हर डिटेल ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

जेनपास यूजी रिजल्ट 2024 कैसे डाउनलोड करें?
जेनपास यूजी 2024 रिजल्ट लिंक WBJEEB की ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया गया है. नीचे लिखे स्टेप्स के जरिए जेनपास यूजी 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं-

स्टेप 1- WBJEEB की ऑफिशियल वेबसाइट wbjeeb.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2- जेनपास 2024 सेक्शन पर क्लिक करें.

स्टेप 3- जेनपास यूजी 2024 परिणाम लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4- एप्लिकेशन आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करें.

स्टेप 5- इतना करते ही जेनपास यूजी 2024 रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर डिसप्ले हो जाएगा.

स्टेप 6- फ्यूचर रेफरेंस के लिए जेनपास यूजी 2024 स्कोरकार्ड डाउनलोड कर लें. आप चाहें तो उसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.