मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज राजधानी रायपुर में आयोजित विभन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे. निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, सीएम साय दोपहर 2:40 बजे मंत्रालय के लिए रवाना होंगे. मंत्रालय में सामन्य विभागीय बैठक में शामिल होंगे. बैठक के बाद शाम 5:30 बजे मंत्रालय से अरण्य भवन नया रायपुर के लिए रवाना होंगे. नया रायपुर में वन विभाग के द्वारा नवनिर्मित ऑडिटोरियम दंडकारण्य का लोकार्पण करेंगे. वनोपज बिक्री के लिए E-AUCTION प्रणाली का भी शुभारंभ करेंगे. साथ ही देर रात 8 बजे होटल कोर्टयार्ड मैरियट में वर्ल्ड एलीफेंट डे 2024 कार्यक्रम में शामिल होंगे. कार्यक्रम पश्चात रात 9:40 बजे मुख्यमंत्री निवास पहुंचेंगे.
केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव रायपुर दौरे पर
केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव आज से दो दिन के रायपुर दौरे पर रहेंगे. इस दौरान सोमवार को शाम 6.30 बजे एक निजी होटल में विश्व हाथी दिवस पर हाथी प्रकल्प की 20वीं उच्चस्तरीय समिति की बैठक में शामिल होंगे. उसके बाद शाम 7.30 बजे राष्ट्रीय हाथी दिवस के समारोह में सम्मिलित होंगे. केंद्रीय मंत्री भूपेन्द्र यादव मंगलवार को सुबह 7.15 बजे नंदनवन जंगल सफारी में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के अंतर्गत पौधा रोपण करेंगे. इसके साथ ही स्कूल छात्राओं से संवाद करेंगे.
विश्व हाथी दिवस कार्यक्रम का आयोजन
राजधानी रायपुर में आज यानी 12 अगस्त को विश्व हाथी दिवस के अवसर पर हाथियों के संरक्षण एवं संवर्धन पर केंद्रित राष्ट्रीय स्तर के विश्व हाथी दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम भारत सरकार पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, छत्तीसगढ़ शासन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया जाएगा. विश्व हाथी दिवस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव होंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय विशेष सम्मानित अतिथि तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री केदार कश्यप विशिष्ट अतिथि के रूप में हिस्सा लेंगे. साथ ही कार्यक्रम में विभिन्न राज्य से वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहेंगे.
मंत्री लखनलाल देवांगन का दौरा कार्यक्रम
प्रदेश के वाणिज्य, उद्योग एवं श्रम मंत्री लखनलाल देवांगन कल सोमवार 12 अगस्त को कोरबा जिले में विभिन्न कार्यक्रम में शामिल होंगे. जारी दौरा कार्यक्रम के अनुसार देवांगन सुबह 9.45 बजे चारपारा कोहड़िया कोरबा से घंटाघर चौक, कोरबा के लिए रवाना होंगे. मंत्री देवांगन 10 बजे कोरबा के घंटाघर चौक में आयोजित हर घर तिरंगा कार्यक्रम में शामिल होंगे. मंत्री देवांगन इसके पश्चात एनटीपीसी जमनीपाली स्थित शासकीय प्राथमिक शाला एवं माध्यमिक शाला में पूर्वान्ह 11 बजे से आयोजित पोषण आहार कार्यक्रम, अपरान्ह 3 बजे मेडिकल कॉलेज भूलसीडीह में आयोजित एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा 4.20 बजे आईटीआई रामपुर स्थित राजू बिहार में आयोजित कार्यक्रम भाग लेेने के पश्चात चारपारा कोहड़िया जाएंगे और वहां से संध्या 5 बजे प्रस्थान कर रात्रि 8 बजे रायपुर आएंगे.
BSC नर्सिंग प्रवेश परीक्षा मॉडल उत्तर पर दावा-आपत्ति के लिए आज आखिरी दिन
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) द्वारा जारी किए गए बीएससी नर्सिंग प्रवेश परीक्षा के मॉडल उत्तर पर दावा-आपत्ति के लिए कल 12 अगस्त आखिरी दिन है. सप्रमाण दावा-आपत्ति के लिए दोपहर 3 बजे तक ही आवेदन किए जा सकेंगे. डाक या स्वयं उपस्थित किए गए दावा-आपत्ति को स्वीकार नहीं किया जाएगा. साथ ही बिना प्रमाण के दावा-आपत्ति को अमान्य किया जाएगा. प्राप्त दावा-आपत्ति के परीक्षण के पश्चात विषय विशेषज्ञों द्वारा अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
रायपुर में आज
महाकाल मंदिर की वर्षगांठ
गायत्री शक्तिपीठ समता कॉलोनी के महाकाल मंदिर की वर्षगांठ पर विविध पूजन व अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम समता कॉलोनी स्थित शक्तिपीठ में सुबह 10 बजे से होगा.
भागवत कथा
मां महामाया युवा समिति भनपुरी ‘द्वारा कथावाचक पं. दिवाकर शास्त्री की वाणी से श्रीमदभागवत कथा के अंतर्गत सुदामा चरित्र प्रसंग व होली महोत्सव का आयोजन किया जाएगा. यह कार्यक्रम पुरानी बस्ती स्थित मां महामाया मंदिर के सत्संग भवन में दोपहर 2 बजे से होगा.
भागवत कथा प्रचार समिति रायपुर एवं अग्रवाल सभा टाटीबंध मोहल्ला समिति के संयुक्त तत्वावधान में मथुरा- वृंदावनवासी भागवताचार्य विष्णुप्रसाद दीक्षित की वाणी से श्रीमद् भागवत कथा के अंतर्गत गजेंद्र मोक्ष, वामन अवतार, श्रीराम जन्म व श्रीकृष्ण महोत्सव के प्रसंग, अग्रसेन भवन टाटीबंध में अपरान्ह 3 से शाम 7 बजे तक होगा.