देश

आईपीओ की राह पर चले म्यूचुअल फंड, 5 दिन में खुल रहे 10 नए फंड ऑफर, निवेशकों के लिए मौके ही मौके

म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री में इन दिनों आईपीओ बाजार जैसी गहमागहमी देखने को मिल रही है. जिस तरह बाजार में ताबड़तोड़ आईपीओ देखने को मिल रहे हैं, उसी तरह म्यूचुअल फंड कंपनियां निवेशकों के लिए लगातार नए फंड ऑफर लेकर आ रही हैं. इसी सप्ताह बाजार में 10 नए फंड ऑफर खुल रहे हैं.

कई कैटेगरीज में खुल रहे हैं ऑफर

ACE MF के आंकड़ों के अनुसार, इस सप्ताह 10 नए फंड ऑफर सब्सक्रिप्शन के लिए खुल रहे हैं. ये ऑफर विभिन्न कैटेगरीज के हैं, जिससे निवेशकों को अपनी पसंद के हिसाब से विकल्प चुनने का मौका मिल रहा है. लॉन्च हो रहे एनएफओ में दो इंडेक्स फंड और सेक्टोरल फंड हैं. उनके अलावा एक डिविडंड यील्ड, लार्ज व मिड कैप, मल्टी एसेट अलोकेशन, मल्टी कैप, अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन और एक ईटीएफ कतार में हैं.

आज से इस फंड में भी खुला मौका

इंडेक्स फंड में टाटा निफ्टी200 अल्फा30 इंडेक्स फंड 19 अगस्त यानी आज से खुल गया है और 2 सितंबर तक खुला रहने वाला है. इसी तरह निप्पॉन इंडिया निफ्टी500 इक्वल वेट इंडेक्स फंड 21 अगस्त को खुलेगा और 4 सितंबर को बंद होगा. सेक्टोरल फंड में बंधन बीएसई हेल्थकेयर इंडेक्स फंड 21 अगस्त को खुलकर 3 सितंबर को बंद होगा, जबकि एक्सिस कंजम्पशन फंड को 23 अगस्त से 6 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा.

यूनियन मल्टी एसेट अलोकेशन फंड के लिए सब्सक्रिप्शन 20 अगस्त से चालू होगा और 3 सितंबर तक चलेगा. आईटीआई लार्ज एंड मिड कैप फंड 21 अगस्त को खुलकर 4 सितंबर को बंद होगा. बड़ौदा बीएनपी परिबास डिविडेंड यील्ड फंड 22 अगस्त को ओपन होगा और 5 सितंबर तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा.

आज से खुला ये अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड

ग्रो निफ्टी इंडिया डिफेंस ईटीएफ 22 अगस्त से 5 सितंबर के बीच खुला रहेगा. पीजीआईएम इंडिया मल्टी कैप फंड का सब्सक्रिप्शन भी 22 अगस्त से 5 सितंबर के लिए उपलब्ध होगा. वहीं फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड का सब्सक्रिप्शन आज से शुरू हो गया है. इस फंड को 28 अगस्त तक सब्सक्राइब किया जा सकता है.

इस सप्ताह खुल रहे हैं 7 आईपीओ

आईपीओ बाजार की बात करें तो यह वित्त वर्ष काफी व्यस्त साबित हो रहा है. हर सप्ताह कई कंपनियों के आईपीओ लॉन्च हो रहे हैं. इसी सप्ताह बाजार में कुल 7 आईपीओ खुल रहे हैं, जिनमें 2 मेनबोर्ड पर आ रहे हैं, जबकि 5 आईपीओ एसएमई सेगमेंट में ओपन हो रहे हैं.