देश

टाटा समूह के ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स को मिलेगी निफ्टी50 में एंट्री, अगले महीने से बाहर हो जाएंगे ये शेयर

प्रमुख शेयर बाजार एनएसई के विभिन्न सूचकांकों में अगले महीने से बदलाव होने जा रहे हैं. प्रस्तावित बदलाव में जहां एक ओर कई शेयरों को फायदा होने वाला है तो दूसरी ओर कई शेयरों को नुकसान उठाना पड़ सकता है.

इन शेयरों को किया गया बाहर
एनएसई के सबसे प्रमुख सूचकांक निफ्टी50 में होने जा रहे बदलाव के तहत टाटा समूह के ट्रेंट और भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयरों को जगह मिलने वाली है. वहीं एलटीआई माइंडट्री और डिविस लैबोरेटरीज के शेयरों को निफ्टी50 से बाहर निकलना पड़ जाएगा. एनएसई इंडिसेज की इंडेक्स मेंटनेंस सब-कमिटी (इक्विटी) ने शुक्रवार को बदलाव फाइनल कर लिया. बदलाव 30 सितंबर (27 सितंबर का कारोबार बंद होने के बाद) से प्रभावी होंगे.

निफ्टी नेक्स्ट50 में इन शेयरों की एंट्री
निफ्टी नेक्स्ट50 इंडेक्स में भारत हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स, डिविस लैबोरेटरीज, जेएसडब्ल्यू एनर्जी, एलटीआईमाइंडट्री, मैक्रोटेक डेवलपर्स, एनएचपीसी, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की एंट्री होने वाली है, जबकि बर्जर पेंट्स इंडिया, भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, कोलगेट पामोलिव (इंडिया), मैरिको, एसबीआई कार्ड्स एंड पेमेंट सर्विसेज, एसआरएफ और ट्रेंट इस इंडेक्स से बाहर निकलने वाले हैं.

निफ्टी बैंक और निफ्टी 500 में बदलाव
इसी तरह निफ्टी बैंक सूचकांक में होने जा रहे बदलाव के तहत सरकारी बैंक केनरा बैंक की एंट्री होने वाली है, जबकि बंधन बैंक को सूचकांक से बाहर का रास्ता दिखाया जा रहा है. निफ्टी 500 इंडेक्स से वोडाफोन आइडिया समेत 26 शेयरों को बाहर किया जा रहा है. उनमें वैभव ग्लोबल, एथर इंडस्ट्रीज, ऑल कार्गो लॉजिस्टिक्स, अनुपम रसायन, बोरोसिल रीन्यूएबल्स, सीएसबी बैंक, डीसीएम श्रीराम, जेके पेपर, केआरबीएल, एमटीएआर टेक और रेस्टोरेंट ब्रांड्स इंडिया शामिल हैं.

साल में दो बार होता है बदलाव
एनएसई निफ्टी के विभिन्न सूचकांकों में हर साल में दो बार बदलाव किए जाते हैं. यह इस साल का दूसरा अर्द्ध-वार्षिक बदलाव है. निफ्टी के विभिन्न इंडिसेज के शेयरों में बदलाव का आधार एवरेज फ्री फ्लोट मार्केट कैप होता है.