देश

कुपवाड़ा सुबह-सुबह एनकाउंटर, 2 अलग-अलग ऑपरेशन में 3 आतंकवादी ढेर

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सुबह-सुबह एनकाउंटर हुआ है. भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में एलओसी यानी नियंत्रण रेखा के पास पर चलाए गए दो अलग-अलग ऑपरेशन में तीन आतंकवादी ढेर हुए हैं. भारतीय सेना ने गुरुवार को यह जानकारी दी. इंडियन आर्मी के एक अधिकारी ने बताया कि माछिल और तंगधार इलाकों में यह ऑपरेशन बुधवार को शुरू किया गया था.

श्रीनगर स्थित सेना की चिनार कोर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘घुसपैठ की आशंका के बारे में खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने 28 और 29 अगस्त की दरमियानी रात को माछिल, कुपवाड़ा के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया.’

इसमें कहा गया है, ‘खराब मौसम में संदिग्ध गतिविधि देखी गई और सैनिकों ने प्रभावी गोलीबारी की, दो आतंकवादी मारे गए हैं.’ सेना ने बताया कि तंगधार इलाके में एलओसी पर चलाए गए एक अन्य अभियान में एक और आतंकी के मारे जाने की आशंका है. फिलहाल, विस्तृत जानकारी का इंतजार है.