छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज, रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा में बारिश का यलो अलर्ट

छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला है. प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश में ब्रेक लगा है. मानसून के कमजोर पड़ते हैं लोगों को उमस सताने लगी. एक बार फिर घरों में कूलर, एसी शुरू हो गया. अब कुछ दिनों की राहत के बाद एक बार फिर मौसम बदल सकता है. इस वजह से एक बार फिर कई जिलों में बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले 24 घंटे में कई जिलों में बारिश की संभावना है. इसे लेकर आईएमडी ने यलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के मुताबिक रायपुर, बिलासपुर और सरगुजा संभाग में आज बारिश हो सकती है. गुरुवार को प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश हुई. राजधानी रायपुर में बादलों की आंख मिचौली लगी रही. इस वजह से लोगों को उमस ने परेशान कर दिया. प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश पेंड्रा और प्रेमनगर में 2 सेमी दर्ज की गई है, जबकि बाकि इलाकों में इससे कम बारिश हुई.

छत्तीसगढ़ में अब तक 1065.8 मिमी हुई बारिश

छत्तीसगढ़ में 1 जून से 12 सितंबर तक 1065.8 मिमी औसत बारिश दर्ज की जा चुकी है. बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा 2277.8 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 542.4 मिमी औसत बारिश दर्ज की गई है. राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक सूरजपुर जिले में 954.7 मिमी, बलरामपुर में 1390.8 मिमी, जशपुर में 833.6 मिमी, कोरिया में 962.2 मिमी और मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 970.4 मिमी औसर बारिश दर्ज की गई है.

वहीं रायपुर जिले में 872.4 मिमी, बलौदाबाजारमें 1109.6 मिमी, गरियाबंद में 1008.6 मिमी, महासमुंद में 846.6 मिमी, धमतरी में 973.5 मिमी, बिलासपुर में 911.9 मिमी, मुंगेली में 1022.6 मिमी, रायगढ़ में 941.7 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 615.5 मिमी, जांजगीर-चांपा में 1121.8 मिमी, सक्ती 944.6 मिमी, कोरबा में 1297.3 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 1064.8 मिमी और दुर्ग में 611.0 मिमी बारिश दर्ज की गई. कबीरधाम जिले में 800.0 मिमी, राजनांदगांव में 1065.4 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में 1173.6 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 752.3 मिमी, बालोद में 1120.9 मिमी, बस्तर में 1199.5 मिमी, कोण्डागांव में 1108.2 मिमी, कांकेर में 1349.0 मिमी, नारायणपुर में 1320.9 मिमी, दंतेवाड़ा में 1434.2 मिमी और सुकमा जिले में 1612.0 मिमी औसत बारिश रिकॉर्ड की गई है.