विदेश

यह्या सिनवार होगा गाजा से आउट, उधर नसरुल्ला खल्लास, इजरायल का डेडली प्लान तैयार

इजरायल-हमास जंग को एक साल पूरा होने को है. अब भी बड़ी संख्‍या में इजरायली बंधक गाजा पट्टी में हमास के लड़ाकों की कैद में हैं. हाल ही में हमास ने छह बंधकों की हत्‍या कर दी थी, जिसके बाद इजरायल में काफी विरोध प्रदर्शन भी शुरू हो गए थे. अब सीएनएन वर्ल्‍ड के हवाले से  यह खबर सामने आ रही है कि इजरायल जल्‍द ही एक बार फिर हमास के सामने शांति के लिए एक बड़ी डील पेश कर सकता है. इजरायली पीएम बेन्‍जामिन नेतन्याहू के एक सीनियर एडवाइजर ने जो बाइडेन प्रशासन के सामने हमास के साथ युद्धविराम का नया प्रस्ताव पेश किया है. हमास नेता यह्या सिनवार को इसके तहत गाजा से भागने का मौका दिया जाएगा. उधर, हिजबुल्‍लाह चीफ नसरुल्‍लाह को ठिकाने लगाने की प्‍लानिंग भी इजरायल ने कर ली है.

रिपोर्ट में बताया गया कि नेतन्याहू के करीबी गैल हिर्श ने अपने प्रस्ताव में कहा है कि इजरायल द्वारा पकड़े गए फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा कर दिया जाएगा. बदले में हमास को सभी इजरायली बंधकों की रिहाई करनी होगी. कहा गया कि अब किश्‍तों में इजरायली बंधकों को नहीं छोड़ा जाएगा. हमास को एक बार में सभी को रिहा करना होगा. शांति समझौते के तहत इजरायल हमास के बड़े नेता याह्या सिनवार को गाजा से निर्वासित (Exiled) करने के लिए सुरक्षित रास्‍ता भी दे देगा. याह्या सिनवार चाहे तो किसी भी देश में शरण ले सकता है. हालांकि हमास की तरफ से अबतक इस प्रस्‍ताव पर कोई रिएक्‍शन नहीं आया है.

इस वक्‍त गाजा पट्टी में बड़ी संख्‍या में इजरायली सुरक्षाबल मौजूद हैं. इस न्‍यूज रिपोर्ट में अभी यह स्‍पष्‍ट नहीं है कि समझौते के प्रावधानों के तहत क्‍या गाजा से इजरायली सेनाओं की वापसी भी हो जाएगी या नहीं. गाजा और वेस्‍ट बैंक को लेकर इजरायल का आगे का रोडमैप क्‍या होगा. कहा गया कि सिनवार गाजा छोड़ देगा, इस बात से अमेरिकी अधिकारियों इत्‍तेफाक नहीं रखते. अब देखना दिलचस्‍प होगा कि इस प्रस्‍ताव पर हमास के नेताओं में कोई आम सहमति बन पाती है या नहीं.

नसरुल्‍लाह को छोड़ेगा नहीं इजरायल
लेबनान में हिजबुल्‍लाह पर इजरायल ने बीते दो दिन में दो बड़े अटैक किए. पहले पेजर फोन में ब्‍लास्‍ट करवाए गए और अगले ही दिन वॉकी-टाकी में धमाकों से हिजबुल्‍लाह चीफ नसरुल्‍लाह के हौसले पस्‍त हैं. गुरुवार को उसका एक भाषण भी सामने आया, जिसमें वो इजरायल द्वारा सारी हदें पार करने की गीदड़भभकी देता दिखा. इजरायल से बचने के लिए हिजबुल्‍लाह चीफ और उसके लड़ाके फोन से दूरी बनाए रखते हैं. ऐसे में पेजर और वॉकी-टाकी नेटवर्क ध्‍वस्‍त होने से उसकी कमर टूट चुकी है. वो ज्‍यादा दिन तक इजरायली सेना से बच नहीं पाएगा.

पहले भी हो चुकी है इजरायल-हमास डील
जंग के बीच पिछले साल नवंबर में इजरायल और हमास में एक डील हुई थी. इसके तहत दोनों पक्षों ने एक दूसरे की कैद में मौजूद बंधकों को रिहा किया था. बीते साल 7 अक्‍टूबर को पहले इजरायली सीमा में घुसकर हमास के लड़ाकों ने एक हजार से ज्‍यादा इजरायली लोगों को बंधक बना लिया था. जिसके बाद से ही गाजा में इजरायली सुरक्षा बल अभियान चला रहे हैं. इजरायल की तरफ से किए गए जवाबी हमलों में अबतक 40 हजार से ज्‍यादा निर्दोष फिलिस्‍तीनी भी मारे जा चुके हैं.

About the author

NEWSDESK