क्रिकेट

अश्विन को मिली चौथी सफलता, शाकिब 25 रन बनाकर आउट

बांग्लादेश की टीम ने तीसरे दिन 4 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए. चौथे दिन शाकिब अल हसन 25 रन बनाकर आउट हो गए. नए बल्लेबाज के रूप में लिटन दास आए हैं. कप्तान नजमुल हौसेन शंतो अर्धशतक बनाकर खेल रहे हैं. बांग्लादेश को जीत के लिए 300 से भी अधिक रन चाहिए. यह चेज करना उनके लिए आसान नहीं होगा.

दूसरे दिन आर अश्विन ने शानदार शतकीय पारी खेली थी. बल्ले के बाद उन्होंने गेंद से भी शानदार खेल दिखाया. तीसरे दिन बांग्लादेश के खिलाफ दूसरी ईनिंग में उन्होंने 3 बल्लेबाजों को आउट किया. अश्विन ने शादमान इस्लान, मोमिनुल हक और मुश्फिकुर रहीम का विकेट अपने नाम किया. वहीं, जसप्रीत बुमराह ने जाकिर हसन के रूप में 1 विकेट अपने नाम किया.

दोनों टीमों की प्लेइंग XI:

भारत की प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज

बांग्लादेश की प्लेइंग XI: शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिटन दास (विकेटकीपर), मेहदी हसन मिराज, तस्कीन अहमद, हसन महमूद, नाहिद राणा