छत्तीसगढ़

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य से पूछताछ, प्रोफेसर विनोद शर्मा पर हुआ था हमला

छत्तीसगढ़ के भिलाई 3 इलाके में प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला किया गया था. अब इस मामले में पुलिस ने अपनी जांच तेज कर दी है. इसी मामले को लेकर गुरुवार को प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल से पूछताछ हुई. उन्हें थाने तलब किया गया था. इस दौरान कांग्रेस के कई नेता भी मौजूद थे. बता दें कि इसी मामले को लेकर दुर्ग एसपी ने आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया था.

प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमले के मामले में अब कर 4 आरोपी गिरफ्तार हो चुके है. मुख्य आरोपी प्रोबिर कुमार शर्मा और उसका साथी अब भी फरार है. हमले में प्रोफेसर विनोद शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. अभी भी उनका इलाज जारी है. भिलाई 3 थाना क्षेत्र का ये पूरा मामला है.

जानें क्या है पूरा मामला
पूरी घटना 19 जुलाई 2024 की है. दरअसल,भिलाई के ग्रीन वैली इलाके में रहने वाले प्रोफेसर विनोद शर्मा पर जानलेवा हमला किया गया था. 2 बाइक में बदमाशों ने पहले प्रोफेसर का रास्ता रोका. फिर उनके साथ अभद्रता की. इसके बाद लाठी डंडों से जमकर मारपीट की. इस हमले में प्रोफेसर गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे. उनके शरीर पर कई जगह चोट आई थी. फिलहाल उनका इलाज चल रहा है.