स्टूडेंट्स हों या यंग प्रोफेशनल्स, अब एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, हर किसी की जिंदगी में काफी अहम जगह बना चुका है. स्कूल-कॉलेजों में भी एआई को काफी प्राथमिकता दी जाने लगी है. बदलते वक्त के साथ पढ़ाई-लिखाई के तौर-तरीकों में भी बड़ा बदलाव आया है. जहां पहले स्टूडेंट्स घंटों तक साइबर कैफे या घर के कंप्यूटर के सामने बैठकर प्रोजेक्ट बनाते थे, वहीं अब वह इस काम के लिए ऐप्स की मदद लेने लगे हैं.
डिजिटल युग में एआई यानी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर हमारी निर्भरता बढ़ती जा रही है. बच्चे भी इससे बच नहीं पाए हैं. अब बच्चे पहले की तरह सिर्फ किताबों पर डिपेंड नहीं हैं. वो पढ़ाई करने के लिए विभिन्न ऐप्स और ऑनलाइन स्टडी का सहारा लेते हैं. एक स्टूडेंट के तौर पर आपको भी कुछ ऐसे एआई टूल्स की जानकारी होनी चाहिए, जिनसे पढ़ाई-लिखाई को आसान बनाया जा सके. इनमें से कुछ बिल्कुल फ्री हैं तो कुछ के एडवांस्ड वर्जन के लिए आपको फीस देनी पड़ सकती है.
अध्ययन और शोध
1. ग्रामरली (Grammarly) – लेखन में व्याकरण और वर्तनी की गलतियां सुधारने के लिए.
2. कोर्सेरा (Coursera) – ऑनलाइन कोर्स और शैक्षिक संसाधनों के लिए.
3. स्कॉलर (Scholar) – रिसर्च पेपर और एकेडमिक रिसोर्सेस के लिए.
4. क्विजलेट (Quizlet) – अध्ययन सामग्री बनाने और टेस्ट देने के लिए.
लेखन और संपादन
1. हेमिंगवे एडिटर (Hemingway Editor) – लेखन को सरल और स्पष्ट बनाने के लिए.
2. एडोब स्कैन (Adobe Scan) – डॉक्यूमेंट्स को स्कैन करने और डिजिटल बनाने के लिए.
3. कैनवा (Canva) – प्रेजेंटेशन और ग्राफिक्स बनाने के लिए.
गणित और विज्ञान
1. फोटोमैथ (Photomath) – मैथ प्रॉब्लम्स को सॉल्व करने के लिए.
2. कैल्क्युलस (Calculous) – गणितीय समस्याओं को हल करने के लिए.
3. डेसमोस (Desmos) – ग्राफ और गणितीय समीकरणों को हल करने के लिए.
भाषा और संचार
1. डुओलिंगो (Duolingo) – नई भाषा सीखने के लिए.
2. गूगल ट्रांसलेट (Google Translate) – भाषा अनुवाद के लिए.
3. स्पीचलक (Speechluck) – भाषण और प्रेजेंटेशन के लिए.
माइंड मैपिंग और नोट्स
1. माइंडमीस्टर (MindMeister) – माइंड मैपिंग और विचारों को व्यवस्थित करने के लिए.
2. टाइनियर (Tinier) – नोट्स और अध्ययन सामग्री को व्यवस्थित करने के लिए.
3. एवरनोट (Evernote) – नोट्स और अध्ययन सामग्री को व्यवस्थित करने के लिए.
एकाग्रता और समय प्रबंधन
1. फोकस@विल (Focus@Will) – अध्ययन के दौरान एकाग्रता बढ़ाने के लिए संगीत.
2. टॉगल (Toggl) – समय प्रबंधन और ट्रैकिंग के लिए.
3. रेस्क्यू टाइम (Rescue Time) – समय प्रबंधन और ट्रैकिंग के लिए.