सोने के हाजिर भाव में लगातार चौथे दिन गिरावट देखी जा रही है. इस दौरान कीमतें करीब 1,500 रुपये नीचे आ चुकी हैं. दिल्ली सराफा बाजार की बात करें तो गुरुवार को 24 कैरेट सोने का भाव 760 रुपये गिरकर 76,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पहुंच गया. इसी तरह, 22 कैरेट सोने का भाव भी 700 रुपये नीचे आया और 70,460 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव बिक रहा है.
हफ्तेभर में 1,500 रुपये सस्ता
सोने और चांदी की कीमतों में इस सप्ताह लगातार गिरावट दिखी है. हाजिर बाजार में सोने का भाव हफ्ते भर में करीब 1,500 रुपये टूट गया है. 24 कैरेट शुद्धता वाला सोना इस दौरान लगातार चार दिनों तक गिरा. इससे पहले बुधवार को भी सोने की कीमत 600 रुपये नीचे आई थी. इस तरह देखा जाए तो महज दो दिन में ही सोने का भाव 1,300 रुपये टूट गया. पूरे महीने की बात करें तो सोना 4.76 फीसदी नीचे आया है. इतना ही नहीं चांदी भी गुरुवार को करीब 3,000 रुपये नीचे आई है. इस सप्ताह चांदी की कीमतों में लगातार गिरावट दिखी है.
त्योहारों पर कितना रहेगा भाव
आईआईएफएल सिक्योरिटीज में कमोडिटी एक्सपर्ट अनुज गुप्ता का कहना है कि सोने की कीमतें इस बार त्योहारी सीजन में ज्यादा ऊपर नहीं जाएंगी. अमेरिकी डॉलर में मजबूती और फेड रिजर्व के ब्याज दरें घटाने के दबाव में सोने का भाव टूट रहा है. अनुमान है कि धनतेरस और दिवाली जैसे त्योहारों पर भी सोने का भाव 74 से 76 हजार रुपये के बीच रहेगा, जो पहले 80 के पार जाने का अनुमान लगाया जा रहा था.
फिर आएगी कीमतों में सुनामी
केडिया एडवाइजरी के निदेशक और कमोडिटी एक्सपर्ट अजय केडिया का कहना है कि इस त्योहार भले ही ग्राहकों को सोने की मार न झेलनी पड़े, लेकिन आने वाले एक साल में इसकी कीमतों में सुनामी जैसी तेजी दिख सकती है. उन्होंने अनुमान लगाया कि 2025 के आखिर तक सोने का भाव 1.5 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम का आंकड़ा पार कर सकता है.
Add Comment