देश

मोतियाबिंद ऑपरेशन में लापरवाही, नेत्र सर्जन निलंबित, कांग्रेस बोली- ताजा हो गई अंखफोड़वा कांड की याद

दंतेवाड़ा. छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में रविवार को मोतियाबिंद ऑपरेशन में बड़ी लापरवाही का मामला सामने आया. यहां ऑपरेशन के बाद कई मरीजों की आंखों में इंफेक्शन फैल गया. इसके बाद इलाज के लिए कुछ मरीजों को रायपुर रेफर किया गया, तो कुछ का जगदलपुर में इलाज किया जा रहा है. इसके साथ ही स्टाफ नर्स और नेत्र सहायक पर भी एक्शन लिया गया है. अब इस पूरे मामले को लेकर कांग्रेस ने सरकार पर निशाना साधा है.

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मोतियाबिंद के ऑपरेशन के दौरान दर्जन भर से अधिक लोगों की आंख खराब हो गई है. इस घटना ने 15 साल के रमन शासन काल में हुए आंख फोड़वा कांड की याद को ताजा कर दिया है. भाजपा सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था चलर है. सरकार के लापरवाही के चलते पोलियो के ड्रॉप पिलाने में शिशुओं की मौत हो जारी है.

कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि इलाज के अभाव में मरीजों की मौत हो रही है. पूरी तरीका से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है. स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा देने में असफल हो गए हैं. दंतेवाड़ा जिला में मोतियाबिंद ऑपरेशन के दौरान जिनकी आंखे खराब हुई है सरकार उनकी बेहतर इलाज करवाए. पीड़ितों को मुआवजा दें और जिम्मेदारों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करें.

मालूम हो कि दंतेवाड़ा जिला अस्पताल में 20 लोगों का ऑपरेशन किया गया था. इसके बाद 9 लोगों को आंख में संक्रमण के चलते में रायपुर के मेकाहारा में रेफर कर दिया गया था. तो वहीं रविवार रात मरीज को देखने स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी में भी मेकाहारा पहुंचे. मेकाहारा पहुंच स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी ने मरीजों का हाल चान जाना.

9 मरीजों का रायपुर में चल रहा इलाज

दंतेवाड़ा में मोतियाबिंद से जुड़े 30 मरीजों का ऑपरेशन हुआ था. इस ऑपरेशन के कुछ देर बाद ही कई मरीजों की आंखों में इंफेक्शन फैल गया. यह इंफेक्शन इतना फैल गया कि 25 अक्टूबर को इन मरीजों को जिला अस्पताल से जगदलपुर मेडिकल कॉलेज और रायपुर रेफर करना पड़ा. जानकारी के मुताबिक, 10 मरीजों की आंखों में ज्यादा इंफेक्शन हुआ है. एक मरीज को जगदलपुर भेजा गया है. जबकि, 9 मरीजों को रायपुर रेफर किया गया है.