छत्तीसगढ़

जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्रचार्य महाराज की उपस्थिति में 321 लोगों की हुई घर वापसी

दक्षिण भारत के पीठाधीश्वर रामानंदाचार्य स्वामी श्री नरेंद्रचार्य महाराज की उपस्थिति में राजधानी रायपुर के शंकर नगर के बी टी आई ग्राउंड में कल 321 लोगों की हिन्दू धर्म में घर वापसी का कार्यक्रम संपन्न हुआ। जगद्गुरु नरेंद्रचार्य महाराज ने उनको गुरु मंत्र दिया और कहा कि तुम जियो और दूसरों को जीने में सहायता करो। सपने में भी किसी का बुरा नहीं करो तथा एकाग्र मन से भक्ति करो।
जगद्गुरु नरेन्द्रचार्य जी के कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालुगण उपस्थित रहे। सुबह 10 से 5 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में 500 लोगों की समस्या को सुनकर मार्गदर्शन लिया । अन्य 300 साधकों ने दीक्षा ली।
कार्यक्रम में प्रबुद्धजन सम्मेलन हुआ। जिसमें जगद्गुरु नरेंद्रचार्य ने कहा कि धर्मांतरण पर शासन को कठोर नियम बनना और सजा का प्रावधान की आवश्यता है, जिससे प्रदेश एवं देश में धर्मांतरण पर रोक लगे । सम्मेलन का उद्देश्य धर्मांतरण पर रोक लगे था। प्रबुद्धजनों एवं संतों के द्वारा व्याख्यान दिया गया। कार्यक्रम के दौरान संत युधिष्ठिर लाल महाराज,संत रामबालक दस महाराज, महंत वेद प्रकाश महाराज, संत रामस्वरूप दास महाराज सहित किन्नर अखाड़े की साध्वी सौम्य उपस्थित रही।
छत्तीसगढ़ पीठ प्रमुख ध्यानश्याम माहेश्वरी ने बताया कि आने वाले दिनों में पाटन स्थित ठकुराइन टोला में रामानंदाचार्य शक्ति पीठ का निर्माण कार्य संस्थान द्वारा चालू किया जाना है।