देश

अच्छा है कि सच्चाई सामने आ रही है… ‘साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म बनाने वालों की तारीफ की, जिसने ‘फर्जी कहानियों’ को दूर करने में मदद की है. उन्होंने सोशल मीडिया पर फिल्म मेकर्स की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने सच्चाई को सामने लाने का काम किया है.

पीएम मोदी ने यह प्रशंसा उस ट्वीट को रीपोस्ट करके की, जिसे आलोक भट्ट ने ‘एक्स’ पर शेयर किया था. भट्ट ने अपनी पोस्ट में फिल्म की तारीफ की थी. पीएम ने उस पोस्ट पर टिप्पणी करते हुए लिखा, “बिल्कुल सही कहा.”

उन्होंने आगे कहा, “यह अच्छा है कि सच्चाई सामने आ रही है, और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. एक फर्जी कहानी केवल सीमित समय के लिए ही टिक सकती है. आखिर, तथ्य हमेशा सामने आएंगे!”

द साबरमती रिपोर्ट’ साबरमती एक्सप्रेस ट्रेन में आग लगने की घटना पर आधारित है. यह दुखद घटना 27 फरवरी, 2002 को हुई थी, जब गुजरात के गोधरा रेलवे स्टेशन के पास साबरमती एक्सप्रेस के एस6 कोच में भीड़ ने आग लगा दी थी. इसमें 59 लोगों की मौत हो गई थी.

फिल्म में साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत अभिनेत्री राशि खन्ना और विक्रांत मैसी पत्रकारों की भूमिका में हैं, जो भारत की सबसे विवादास्पद घटनाओं में से एक के पीछे की क्रूर सच्चाई को उजागर करने के लिए एक साथ आते हैं. वहीं, अभिनेत्री रिद्धि डोगरा ने एक अंग्रेजी पत्रकार की भूमिका निभाई है, जो सिस्टम के साथ खड़ी होती है क्योंकि वह चाहती हैं कि सच्चाई सामने ना आ पाए.

बालाजी मोशन पिक्चर्स, विकिर फिल्म्स द्वारा प्रस्तुत, ‘द साबरमती रिपोर्ट’ शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन द्वारा निर्मित है. यह फिल्म इसी साल 15 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है.