देश

अमे‍ठी से टिकट ना मिलने के बाद, रॉबर्ट वाड्रा का एक और नया ऐलान, बताया राजनीति में जल्‍द करूंगा एंट्री

गांधी परिवार के दामाद रॉबर्ट वाड्रा जल्‍द राजनीति में डेब्‍यू कर सकते हैं. न्‍यूज18 इंडिया से बातचीत के एक पुराने वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका गांधी के पति ने इस ओर इशारा किया. इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो के साथ कैप्‍शन में रॉबर्ट वाड्रा ने लिखा, ‘मैं जल्‍द ज्‍वाइंन करूंगा.’ वीडियो में रॉबर्ट वाड्रा से पूछा गया आप इतना काम करते हैं. सोशल वर्क करते हैं. चुनावी राजनीति में हम रॉबर्ट वाड्रा को देखेंगे? क्‍योंकि मैडम तो आ गई हैं. इसपर वाड्रा ने कहा- अभी जो जनता चाहेगी वही होगा. मेरे चाहने से कुछ नहीं होगा. ये प्रियंका का समय है. मेरा समय नहीं है. मैं प्रियंका के लिए करूंगा. अपने लिए बाद में करूंगा. मैं बहुत खुश हूं कि वायनाड के लोगों ने उन्‍हें चुना.

प्रियंका गांधी हाल ही में वायनाड से लोकसभा सदस्‍य बनी हैं. इससे पहले लोकसभा चुनाव के दौरान रॉबर्ट वाड्रा अमेठी सीट से चुनाव लड़ने का दावा कर चुके हैं. हालांकि कांग्रेस पार्टी ने तब उन्‍हें टिकट नहीं दिया था. ऐसे में अब देखना होगा कि वाड्रा का यह ताजा बयान कितना सही साबित होता है. बीजेपी पहले ही कांग्रेस पर परिवारवाद का आरोप लगाती रही है. अगर ऐसा होता है तो बीजेपी को बैठे-बिठाए मुद्दा मिल जाएगा. रॉबर्ट वाड्रा पहले भी कई बार भविष्‍य में राजनीति ज्‍वाइन करने की बात कह चुके हैं लेकिन अभी तक इसका औपचारिक ऐलान नहीं किया गया है. उधर, राजनीतिक पंडित कई बार यह साफ कह चुके हैं कि राहुल गांधी नहीं बल्कि प्रियंका गांधी कांग्रेस पार्टी की अगली उत्‍तराधिकारी साबित हो सकती हैं.

राजनीतिक तौर पर कांग्रेस फिलहाल रसातल में है. अगर ऐसे वक्‍त पर रॉबर्ट वाड्रा की एंट्री राजनीति में होती है तो पार्टी को इसका नुकसान होना तय है. इसके बावजूद रॉबर्ट वाड्रा अपनी राजनीति को चमकाने में जुटे हैं. प्रियंका गांधी वाड्रा के लोकसभा की सदस्‍यता ग्रहण करने पर रॉबर्ट वाड्रा ने कहा था, ‘प्रियंका के सांसद बनने से मेरा सपना हुआ पूरा. मैं भी सक्रिय राजनीति के लिए तैयार हूं. कांग्रेस जब चाहेगी तब मैं भी राजनीति में आ जाऊंगा. बीजेपी जिन मुद्दों को छुपाती है, उन सवालों को प्रियंका गांधी संसद में उठाएंगी. एजेंसियों के दुरुपयोग और महिलाओं से जुड़े मसले को प्रियंका गांधी उठाएंगी.’