देश

दिल्ली चुनाव में आज VIP नामांकन, प्रवेश वर्मा का शक्ती प्रदर्शन, केजरीवाल भी भरेंगे पर्चा

दिल्ली विधानसभा चुनाव अब नजदीक है. यहां मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच त्रिकोणिय है. अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी खुद दिल्ली की सड़कों पर नजर आ रहे हैं. उन्होंने दिल्ली की सड़कों पर उतरते ही केजरीवाल पर तंज कस दिया है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को राजधानी का दौरा करते हुए एक वीडियो शेयर किया. केजरीवाल पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा ‘ये है केजरीवाल जी की चमकती दिल्ली, पेरिस वाली दिल्ली.’

इस बीच दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल आज अपना नामांकर भरेंगे. उन्होंने X पर एक पोस्ट में इसकी जानकारी दी है. उन्होंने X पर पोस्ट करते हुए अपने पोस्ट में लिखा, ”आज मैं अपना नामांकन भरने जा रहा हूं. पूरी दिल्ली से मेरी कई मां बहनें मुझे आशीर्वाद देने मेरे साथ जाएंगी. नामांकन के पहले प्रभु का आशीर्वाद लेने बाल्मीकि मंदिर और हनुमान मंदिर जाऊंगा.”

वहीं राहुल लगातार केजरीवाल और AAP पर हमलावर हैं. उन्होंने सोमवार को सीलमपुर में कांग्रेस के चुनावी प्रचार की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी और केजरीवाल एक जैसे हैं. दोनों अडाणी मुद्दे पर बात नहीं करते और न ही जातिगत जनगणना पर बात करने को तैयार हैं. राहुल ने कहा था कि केजरीवाल भी PM मोदी की तरह झूठ बोलते हैं.

मालूम हो कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को वोटों की गिनती होगी. चुनाव आयोग की घोषणा के बाद दिल्ली में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है और चुनाव समाप्त होने तक लागू रहेगी.