देश

शिमला ED दफ्तर के डिप्टी डायरेक्टर रहे विशालदीप का बॉलीवुड और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से क्या कनेक्शन

हिमाचल प्रदेश के शिमला के ईडी दफ्तर के डिप्टी डायरेक्टर विशालदीप को पंचकूला में लाया गया है. हरियाणा क्राइम ब्रांच की टीम की ओर से प्रोडक्शन वॉरंट पर आरोपी विशालदीप को लाया गया है. पंचकूला के सेक्टर-16 के रहने वाले विकास बंसल की शिकायत पर शिमला ईडी दफ्तर के डिप्टी डायरेक्टर विशालदीप के खिलाफ क्राइम ब्रांच-26 की टीम भी जांच कर रही है. रिश्वत कांड के अलावा, आरोपी विशालदीप के खिलाफ जान से मारने की धमकी और 50 लाख की रंगदारी मांगने का आरोप हैं. इससे पहले, रिश्वत कांड में ही उसे सीबीआई टीम ने गिरफ्तार किया था. अब रंगदारी मामले में उसे 4 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा है. गौरतलब है कि इस मामले के आरोपी का गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से भी कनेक्शन सामने आया है.

क्राइम ब्रांच-26 ने आरोपी विशालदीप से पूछताछ की है. उधर, आरोपी का सीबीआई टीम भी प्रोडक्शन वारंट ले सकती है. इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से लेकर मोनू राणा गैंगस्टर तक के नाम सामने आ रहे हैं. मोनू ऑस्ट्रलिया में रह रहा है. उधर, बुधवार को आरोपी ईडी अफसर विशालदीप को पंचकूला पुलिस ने कोर्ट में पेश किया और यहां से उसे अंबाला जेल भेज दिया गया है मोबाइल फोन से हुए खुलासा के आधार पर टीम ने कई बिंदुओं पर जांच की है.

हिमाचल प्रदेश में वर्ष 2012-17 के बीच 181 करोड़ रुपये का छात्रवृत्ति घोटाला हुआ था. इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग के भी आऱोप हैं और सीबीआई जांच कर रही है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच ईडी का शिमला ऑफिस कर रहा था. शिमला में ईडी के सब-जोनल दफ्तर के डिप्टी डायरेक्टर विशालदीप पर आरोप है कि उन्होंने मामले में आरोपी शिक्षण संस्थानों के संचालकों से ढ़ाई करोड़ रुपये की रिश्वत मांगी थी. इसकी एवज में चंडीगढ़ सीबीआई ने भ्रष्टाचार का मामला भी दर्ज किया है और विशालदीप के सगे भाई और बुआ के बेटे को भी सीबीआई ने गिरफ्तार किया था. फरार विशालदीप को 18 दिन बाद मुंबई से गिरफ्तार किया गया था.

गैंगस्टरों से भी हैं संबंध

हरियाणा की क्राइम ब्रांच टीम को टीम यह भी पता लगा रही है कि फोन पर धमकी देने वाले गैंगेस्टर रोहित गुर्ज्जर से आरोपी विशाल दीप संपर्क में कैसे आया था. इसके बारे में जानकारी जुटाने के लिए साइबर सेल की मदद ली जा रही है. गैंगस्टर अंकेश लकड़ा का करीबी है. रोहित गुर्ज्जर ने लॉरेंस बिश्नोई के अलावा, तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर अंकेश लकड़ा के कहने पर दिल्ली में नांगलोई के मिठाई दुकानदार से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांगी थी और पैसा नहीं देने पर मिठाई की दुकान के बाहर भी फायरिंग करवाई थी. इस मामले के बाद पंचकूला सेक्टर-16 रहने वाले विशाल बंसल को जान से मारने और 50 लाख की रंगदारी का मामला सामने आया है.

इस एक्ट्रेस ने लॉरेंस के नाम किया था मैसेज

एक बालीवुड एक्टर की एक्स गर्लफ्रेंड ने इस केस में लॉरेंस बिश्नोई को भाई बोलते हुए पोस्ट किया था और मैसेज डाला था. लॉरेंस से जुड़ने की वजह से अब जांच टीम विशालदीप से बालीवुड की किन अभिनेत्री से संपर्क रहा है, इसके बारे में पूछताछ की जा रही है. उधर, जान से मारने और 50 लाख रंगदारी का आरोप सेक्टर-16 के रहने वाले राजनीश बंसल के भाई विकास बंसल की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जान से मारने और 50 लाख रंगदारी का रिपोर्ट दर्ज की है.