Uncategorized

स्त्री सुरक्षा में खेल का विशेष महत्त्व होता है- सावित्री जगत

रायपुर। रेलवे इंस्टीट्यूट ग्राउंड डब्ल्यू आर एस कॉलोनी रायपुर में आयोजित स्व. चन्द्र बेहेरा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। महिला टीम रायपुर एफ सी और एस एल आई फुटबॉल टीम के बीच हुआ जिसमें बालिकाओं की एस एल आई टीम विजयी रही। स्व. चन्द्र बेहेरा मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट के आज के मैच का शुभारंभ सामाजिक कार्यकर्ता, उत्कल समाज नेत्री सावित्री जगत के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर सभी खिलाड़ियों और टूर्नामेंट के आयोजकों को बधाई देते हुए सावित्री जगत ने कहा कि खेल का हमारे जीवन में बहुत महत्त्वपूर्ण प्रभाव पड़ता है। देश की बागडोर आज युवाओं के हाथों में है और युवाओं को मानसिक, शारीरिक और वैचारिक रूप से मजबूत होने के लिए अपना कुछ समय खेलो में भी लगाना चाहिए। सावित्री जगत जी ने सभी खिलाड़ियों को जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आज हर क्षेत्र में लड़कियां अपने कौशल और क्षमता से देश दुनिया मे अपना स्थान बना रही है । इस अवसर पर विशेषकर गोंदिया , महाराष्ट्र से आई हुई राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी कु.सोनिया दीप का सम्मान किया गया। आयोजक मंडल द्वारा उत्कल समाज की गौरव राष्ट्रीय खिलाड़ी को शुभकामनाएं दी गई। इस आयोजन में चंद्र बेहेरा मेमोरियल फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रद्युम बेहेरा, पार्षद पुरुषोत्तम चंद्र बेहेरा , शैलेन्द्र नायक, संतोष भारती, राजीव नायक , डैनी कुमार, नारायण बंछोर, एम. वेंकट रमन्ना, भद्रू शेन्द्रे, देवेंद्र नायक, सुमीत कुमार, हेमा सागर, पांडुराम गावड़े विशेष रूप से उपस्थित रहे।