प्रदेश प्रवक्ता चेतन चंदेल ने बताया कि आगामी 09 मार्च को राष्ट्रीय स्तर पर यह आयोजन “सत्संग भवन” महामाया मंदिर, पुरानी बस्ती रायपुर में आयोजित किया जा रहा है । संस्था द्वारा 2018 से प्रतिवर्ष यह आयोजन किया जा रहा है जिसमें अब तक 400 से अधिक लोगों का विवाह हो चुका है ।

अध्यक्ष प्रदीप गोविंद शितूत के द्वारा कहा गया कि इस वर्ष के परिचय सम्मेलन हेतु महिलाओं का पंजीयन नि:शुल्क किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक महिलाएं एवं युवतियां इसका लाभ उठा सके और अपने लिए योग्य जीवन साथी चुन सकें ।

 

कार्यकारी अध्यक्ष डॉ. मनोज ठाकुर ने इस अवसर पर बताया कि संस्था के माध्यम से जिन आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों का विवाह तय होता है उनका नि:शुल्क आदर्श विवाह भी किया जायेगा । संस्था की सचिव अनघा करकशे ने बताया कि संस्था का कार्यालय सप्रे स्कूल बुढ़ापारा रायपुर के सामने स्थित है जहां प्रतिदिन प्रातः 11 से शाम 7 बजे तक इच्छुक प्रतिभागी अपना पंजीयन करा सकते है साथ ही परिचय सम्मेलन दिवस भी प्रातः 9 बजे से कार्यक्रम स्थल पर पंजीयन की सुविधा उपलब्ध रहेगी । संस्था की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि संस्था के अन्य दो कार्यालयों धमतरी व डोंगरगढ़ में भी पंजीयन की सुविधा उपलब्ध होगी आवेदक धमतरी शाखा के अध्यक्ष सरिता दोशी एवं डोंगरगढ़ के अध्यक्ष प्रकाश गिरधर ( राजा भाऊ ) से संपर्क कर सकते हैं ।

इस अवसर पर संस्था की राधा राजपाल , अन्टू ठाकुर , दमयंती देशपांडे , बिहारी लाल शर्मा , लक्ष्मीनारायण लाहोटी , रामभरोसा अग्रवाल , अंजली शितूत , सुषमा ध्रुव , अन्नपूर्णा शर्मा , चंपालाल साहू , ज्योति हिरणवार सहित अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित थे ।