
बलरामपुर:- राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली तथा राज्य विधिक सेवा प्राधिरकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय अध्यक्ष / जिला न्यायाधीश, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलरामपुर के मार्गदर्शन में रामानुजगंज में 08 मार्च 2025 को वर्ष का प्रथम राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित किया गया।
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायालय रामानुजगंज, तालुका न्यायालय, बलरामपुर, राजपुर एवं वाड्रफनगर में कुल 09 खण्डपीठ का गठन किया गया एवं जिले के समस्त राजस्व न्यायालयों में भी नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया, जिसमें न्यायालय में लंबित राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण, पारिवारिक विवाद, धारा 138 पराकम्य लिखित अधिनियम संबंधी वाद, सिविल वाद, राजस्व प्रकरण, बैंक ऋण, विद्युत, जल के बकाया देयकों का भुगतान संबंधी वाद, दूरभाष किशोर न्याय बोर्ड के राजीनामा योग्य प्रकरण एवं यातायात के सामान्य मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में रखा गया।
जिसमें समस्त न्यायालयों से 2336 लंबित प्रकरण एवं 7629 प्री लिटिगेशन प्रकरण कुल 9965 प्रकरण विचारार्थ रखे गये थे। उक्त प्रकरणों में से लंबित प्रकरण 1983 एवं 3163 प्री लिटिगेशन प्रकरण कुल 5149 प्रकरणों का पक्षकारों के आपसी समझौते के आधार पर सफलतापूर्वक निराकरण कर 9696916/- रुपये का अवार्ड पारित किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर भी लगाया गया था जिसमें लोग लाभान्वित हुए।