इकोनॉमी के मोर्चे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के लिए एक राहत की खबर आई है. दरअसल, देश के इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (Industrial Production) में जून 2022 के दौरान 12.3 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है.
जून 2021 के दौरान आईआईपी में 13.8 फीसदी की वृद्धि हुई थी
नेशनल स्टैटिकल ऑफिस यानी एनएसओ (NSO) की ओर से शुक्रवार को जारी इंडेक्स ऑफ इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन (IIP) के मुताबिक, जून के महीने में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 12.3 फीसदी बढ़ गया. एक साल पहले जून 2021 के दौरान आईआईपी में 13.8 फीसदी की वृद्धि हुई थी.
मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में 12.5 फीसदी की वृद्धि
इन आंकड़ों के मुताबिक, जून 2022 में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर का प्रोडक्शन 12.5 फीसदी बढ़ा. इसके अलावा खनन प्रोडक्शन में 7.5 फीसदी और बिजली प्रोडक्शन में 16.4 फीसदी की वृद्धि हुई है.
अप्रैल-जून के दौरान आईआईपी 12.7 फीसदी बढ़ा
इस तरह चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) के दौरान आईआईपी 12.7 फीसदी बढ़ा है. एक साल पहले की समान अवधि में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन 44.4 फीसदी बढ़ा था.
महामारी की वजह से अप्रैल-जून 2020 की तिमाही में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन हुआ था प्रभावित
गौरतलब है कि मार्च 2020 में कोविड-19 महामारी आने के कारण अप्रैल-जून 2020 की तिमाही में इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन पर काफी नकारात्मक प्रभाव पड़ा था और यह 18.7 फीसदी तक गिर गया था.
खुदरा महंगाई जुलाई में घटकर 6.71% पर आई
वहीं, देश की खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation Rate) में गिरावट दर्ज की गई है. खुदरा महंगाई दर जुलाई के महीने में गिरकर 6.71 फीसदी पर आ गई. यह जून महीने से 0.30 फीसदी कम है. शुक्रवार को जारी सरकारी आंकड़ों के अनुसार, जून 2022 में महंगाई दर 7.01 फीसदी जबकि जुलाई 2021 में 5.59 फीसदी थी.