देश

कच्चा तेल फिर हुआ महंगा, चेक करिए अपने शहर में पेट्रोल-डीजल का लेटेस्ट रेट

कच्‍चा तेल यानी क्रूड ऑयल एक बार फिर महंगा होने लगा है. 100 डॉलर प्रति बैरल से नीचे चल रहा क्रूड ऑयल फिर 100 डॉलर के ऊपर पहुंच गया है. क्रूड के सस्ता होने से ये अनुमान लगाया जा रहा था कि पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी आ सकता है. चीन और भारत जैसी बड़ी अर्थव्‍यवस्‍थाओं में ईंधन की खपत बढ़ने के संकेतों से कच्‍चे तेल के भाव चढ़ गए हैं.

इस बीच सरकारी तेल कंपनियों ने आज बुधवार के लिए पेट्रोल-डीजल की नई कीमत जारी कर दी है. आज भी कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया है. देश के चारों महानगरों में तेल की कीमतें 6 अप्रैल के बाद से ही नहीं बढ़ाई गई हैं. हालांकि, केंद्र की ओर से उत्‍पाद शुल्‍क में कटौती के बाद मई में पेट्रोल 9 रुपये और डीजल 7 रुपये तक सस्‍ता हो गया था.

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये और डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 102.63 रुपये और डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में भी नए भाव जारी
– नोएडा में पेट्रोल 96.92 रुपये और डीजल 90.08 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 96.57 रुपये और डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 107.59 रुपये और डीजल 94.36 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पोर्टब्‍लेयर में पेट्रोल 84.10 रुपये और डीजल 79.74 रुपये प्रति लीटर हो गया है.