देश

FY23 में किस दर से बढ़ेगी भारत की जीडीपी? निर्मला सीतारमण ने दिया इस सवाल का जवाब

चालू वित्त वर्ष में भारत की जीडीपी (GDP) की विकास दर को लेकर अलग-अलग संस्‍थाओं के भिन्‍न-भिन्‍न अनुमान है. अब केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने दावा किया है कि कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था (Indian economy) चालू वित्त वर्ष में 7.4 फीसदी की दर से बढ़ेगी. यह नहीं अगले वित्त वर्ष में भी भारत की जीडीपी का विकास इसी दर से होगा.

न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, शुक्रवार को एफई बेस्ट बैंक अवॉर्ड समारोह के दौरान वित्‍त मंत्री ने कहा कि वै‍श्विक स्‍तर पर अभी भी परिस्थितियां चुनौतिपूर्ण बनी हुई हैं. इसलिए अब लापरवाही से कोई कदम नहीं उठाया जा सकता. लापरवाही घातक साबित हो सकती है. वित्‍त मंत्री ने कहा कि वैश्विक अर्थव्‍यवस्‍था का विकास धीमा पड़ने का सबसे ज्‍यादा असर देश के एक्‍सपोर्ट सेक्‍टर पर हुआ है.

तेजी से बढ़ेगी भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था
सीतारमण ने कहा कि भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था आने वाले समय में तेजी से विकास करेगी. उन्‍होंने कहा कि हमारे अपने अनुमानों ने भी परिस्थितियों के आधार पर दिखाया है कि हम निश्चित रूप से 7.4 फीसदी की विकास दर हासिल कर लेंगे. यही नहीं जीडीपी के विकास की यह दर अगले साल कायम रहेगी.