देश

ट्रेनों में उमड़ रही यात्र‍ियों की भीड़, वेट‍िंग कम करने को रेलवे ने इन 76 ट्रेनों में क‍िए ये खास इंतजाम, देखें ल‍िस्‍ट

इन द‍िनों ट्रेनों में यात्र‍ियों की अत‍िर‍िक्‍त भीड़ उमड़ रही है. ऐसे में भारतीय रेलवे (Indian Railways) की ओर से रेलयात्र‍ियों की सुव‍िधा के ल‍िए बड़ी संख्‍या में ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त कोच जोड़ने का न‍िर्णय ल‍िया है. उत्‍तर पश्‍च‍िम रेलवे (North Western Railway) की ओर से यात्रियों की सुविधा हेतु 38 जोड़ी ट्रेनों में विभिन्न श्रेणियों में 81 कोचों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

रेलवे की ओर से इन ट्रेनों में कोचों की बढ़ोत्‍तरी होने से राजस्‍थान, मध्‍यप्रदेश, पंजाब, द‍िल्‍ली, उत्‍तर प्रदेश, उत्‍तराखंड, गुजरात, महाराष्‍ट्र, पश्‍च‍िम बंगाल, कर्नाटक और दूसरे राज्‍यों के बीच यात्रा करने वाले यात्र‍ियों को बड़ा फायदा होगा. इन ट्रेनों में अत‍िर‍िक्‍त कोच जुड़ने से वेट‍िंग ल‍िस्‍ट कम होगी और यात्र‍ियों को ज्यादा बर्थ उपलब्‍ध हो सकेंगी जोक‍ि इस प्रकार होंगी:

1. गाडी संख्या 22481/22482, जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 01.09.22 से 30.09.22 तक तथा दिल्ली सराय रोहिल्ला से दिनांक 02.09.22 से 01.10.22 तक 02 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

2. गाडी संख्या 12479/12480, जोधपुर-बान्द्रा टर्मिनस-जोधपुर रेलसेवा में जोधपुर से दिनांक 03.09.22 से 02.10.22 तक तथा बान्द्रा टर्मिनस से दिनांक 04.09.22 से 03.10.22 तक 02 थर्ड एसी व 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

3. गाडी संख्या 22471/22472, बीकानेर-दिल्ली सराय-बीकानेर रेलसेवा में बीकानेर से दिनांक 01.09.22 से 30.09.22 तक तथा दिल्ली सराय से दिनांक 03.09.22 से 02.10.22 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.

4. गाडी संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयपुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से दिनांक 01.09.22 से 30.09.22 तक तथा उदयपुर सिटी से दिनांक 02.09.22 से 01.10.22 तक 02 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बों की अस्थाई बढ़ोतरी की जा रही है.