देश

सोने की चमक हुई फीकी, चांदी भी 786 रुपये लुढ़की, देखें सोने-चांदी का लेटेस्ट सर्राफा रेट

सोने की कीमतों में आज एक बार फिर गिरावट देखने को मिली है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 265 रुपये गिरकर 50,616 रुपये प्रतिग्राम के स्तर पर बंद हुआ. मंगलवार को प्रति 10 ग्राम सोने की कीमत 50,881 रुपये थी. वहीं, चांदी की कीमत में आज गिरावट देखने को मिली है जबकि कल इसमें तेजी दर्ज की गई थी. चांदी की कीमत आज 786 रुपये गिरकर 57,244 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. कल इसकी कीमत 58,030 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

कॉमोडिटी एक्सचेंज (कॉमेक्स) पर आज सोने की कीमत में थोड़ा उछाल देखने को मिला और यह 1,705 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रहा था. वहीं, चांदी की कीमत में भी थोड़ी उछाल देखने को मिला. कॉमोडिटी एक्सचेंज पर चांदी मंगलवार के 19.31 डॉलर प्रति औंस के मुकाबले बुधवार को 19.45 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड कर रही थी. एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ एनालिस्ट तपन पटेल का कहना है कि रुपये में गिरावट के बाद भी सोने की कीमत घरेलू बाजार में लुढ़की और इसका कारण कॉमोडिटी एक्सचेंज पर एक दिन पहले सोने की कीमत में आई कमी है.

रुपये में गिरावट
बुधवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 30 पैसे लुढ़ककर 79.94 के स्तर पर पहुंच गया. वहीं, डॉलर इंडेक्स में एक बार फिर तेजी देखने को मिली. यूएस फेडरल रिजर्व की आगामी बैठक में ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका को इसका कारण माना जा रहा है. तपन पटेल ने कहा है कि आज के कारोबार में कॉमेक्स पर गोल्ड मिला-जुला प्रदर्शन कर सकता है उन्होंने कहा है कि गोल्ड को 1,690 डॉलर प्रति औंस पर सपोर्ट मिलेगा और 1720 डॉलर प्रति औंस पर प्रतिरोध मिल सकता है. बकौल पटेल मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर के गोल्ड को 49,900 रुपये पर सपोर्ट और 50,500 रुपये प्रति 10 ग्राम पर प्रतिरोध मिल सकता है.