देश

बाजार की रफ्तार पर लगी ब्रेक, सेंसेक्स 224 अंक टूटा, निफ्टी 18,000 के करीब बंद

अमेरिकी में महंगाई के निराशाजनक आंकड़े सामने आने और मंदी के कयासों को फिर से हवा मिलने के बीच भारतीय शेयर बाजार ने भी बुधवार को गिरावट के साथ कारोबार शुरू किया था. कारोबार के अंत तक बाजार इस गिरावट से पूरी तरह बाहर नहीं निकल पाया. बीएसई का सेंसेक्स 230 अंक (0.38 फीसदी) की गिरावट के साथ 60,346.97 पर और 50 शेयरों वाला निफ्टी 66.30 अंक (0.39 फीसदी) टूटकर 18,003.75 पर बंद हुआ.

आज बाजार खुलते ही निवेशकों को तगड़ा झटका लगा. सेंसेक्स 1,154 अंकों की गिरावट के साथ 59,417 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी की शुरुआत 299 अंको की गिरावट के साथ 17,771 के स्तर पर हुई. आज शेयरबाजार में सुबह से ही जमकर बिकवाली हुई. हालांकि, दिन का कारोबार आगे बढ़ने के साथ बुल बाजार में एक बार वापस लौटे और खरीदारी देखने को मिली. लेकिन गिरावट इतनी अधिक हो चुकी थी बाजार बुधवार को लाल दायरे से बाहर नहीं निकल पाया.

सेक्टोरल इंडाइसेज
आज बाजार खुलते ही निवेशकों को तगड़ा झटका लगा. सेंसेक्स 1,154 अंकों की गिरावट के साथ 59,417 के स्तर पर खुला. वहीं, निफ्टी की शुरुआत 299 अंको की गिरावट के साथ 17,771 के स्तर पर हुई. आज शेयरबाजार में सुबह से ही जमकर बिकवाली हुई. हालांकि, दिन का कारोबार आगे बढ़ने के साथ बुल बाजार में एक बार वापस लौटे और खरीदारी देखने को मिली. लेकिन गिरावट इतनी अधिक हो चुकी थी बाजार बुधवार को लाल दायरे से बाहर नहीं निकल पाया.

टॉप गेनर और लूजर
निफ्टी पर आज इंडसइंड बैंक (4.23 फीसदी), एनटीपीसी (3.32 फीसदी), एसबीआई (2.56 फीसदी), पावरग्रिड (2.51 फीसदी) और कोटक महिंद्रा बैंक (1.59 फीसदी) सर्वाधिक मुनाफे वाले शेयर रहे. वहीं, इन्फोसिस (-4.53 फीसदी), टीसीएस (-3.23 फीसदी), टेक महिंद्रा (-3.09 फीसदी) एचसीएल टेक (-2.39 फीसदी) और एलएंडटी (-1.71 फीसदी) ने निवेशकों को सबसे अधिक नुकसान कराया.