देश

बाजार में मुनाफावसूली, सेंसेक्स 413 अंक टूटा, 17,900 के नीचे बंद हुआ निफ्टी

वीकली एक्सपायरी के दिन शेयर मार्केट में मुनाफावसूली देखने को मिली. शुरुआती तेजी के बाद ऊपरी स्तर से बाजार फिसला और सेंसेक्स- निफ्टी लाल निशान में बंद हुए. ऑटो और पावर शेयरों में तेजी रही जबकि आईटी, फार्मा और रियल्टी शेयरों में बिकवाली देखने को मिली. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 412.96 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 59,934.01 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 131.30 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17,872.45 के स्तर पर बंद हुआ.

बुधवार को भी लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र में, बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 224.11 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 66.30 अंक यानी 0.37 फीसदी की गिरावट के साथ 18,003.75 अंक पर बंद हुआ था.

तमिलनाड मर्चेंटाइल बैंक के शेयरों की बाजार में सुस्‍त ओपनिंग
प्राइवेट सेक्टर के तमिलनाड मर्चेंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) के शेयरों की आज गुरुवार को बाजार में ओपनिंग सुस्‍त रही और निवेशकों को शुरुआत में ही 2.94 फीसदी का नुकसान उठाना पड़ा. बैंक ने पिछले सप्‍ताह अपना आईपीओ उतारा था और 15 सितंबर को इसके शेयरों में ट्रेडिंग शुरू हुई, जो एक्‍सपर्ट द्वारा लगाए जा रहे अनुमानों से कम रही.