देश

शेयर बाजार में हाहाकार, 1093 अंक लुढ़का सेंसेक्स, निफ्टी भी धड़ाम

बाजार में लगातार तीसरे दिन गिरावट पर कारोबार देखने को मिला. बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स गिरावट पर बंद हुए. आईटी और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा बिकवाली देखने को मिली जबकि मेटल, ऑटो शेयरों में भारी मुनाफावसूली हावी रही. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1093.22 अंक यानी 1.82 फीसदी की गिरावट के साथ 58,840.79 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं निफ्टी 326.15 अंक यानी 1.82 फीसदी टूटकर 17,551.25 के स्तर पर बंद हुआ.

गुरुवार को भी लाल निशान पर बंद हुआ था बाजार
पिछले सत्र में, गुरुवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 412.96 अंक यानी 0.68 फीसदी की गिरावट के साथ 59,934.01 के स्तर बंद हुआ था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 131.30 अंक यानी 0.73 फीसदी की गिरावट के साथ 17,872.45 अंक पर बंद हुआ था.

अडानी ग्रुप ने अबुंजा सीमेंट और ACC में खरीदी Holcim की पूरी हिस्सेदारी
अडानी ग्रुप ने अंबुजा सीमेंट और एसीसी में होल्सिम की पूरी हिस्सेदारी खरीद ली है. इसके साथ ही होल्सिम ने भारत से अपना कारोबार समेट लिया है. यह डील करीब 6.4 अरब डॉलर में हुई है. वहीं इस डील से होल्सिम की बैलेंस शीट को मजबूत होगी और कंपनी को सॉल्यूशंस एंड प्रॉडक्ट्स में स्विस फ्रैंक के 5 बिलियन से अधिक के हालिया निवेश को लेकर अपनी अधिग्रहण रणनीति को जारी रखने में मदद मिलेगी.