देश

सोना हुआ 50 हजारी, चांदी भी 58 हजार के पार, जानिए लेटेस्‍ट गोल्‍ड रेट

भारतीय वायदा बाजार में शुक्रवार 23, सितंबर को सोने और चांदी के भावों में तेजी आई है. सोना आज उछलकर 50,000 रुपये के पार चला गया है तो चांदी का भाव भी 58,000 रुपये से ऊपर हो गया है. अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में भी आज सोने और चांदी के हाजिर भावों में बढ़त देखी जा रही है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) शुरुआती कारोबार में 0.29 फीसदी बढ़ गया है. इसी तरह चांदी का भाव (Silver Rate Today) भी आज कल के बंद भाव से 0.30 फीसदी ऊपर चल रहा है.

शुक्रवार को एमसीएक्‍स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9 :10 बजे 29 रुपये चढ़कर 50,029 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. शुक्रवार को वायदा बाजार में सोने में कारोबार 50,005. रुपये के स्‍तर से शुरू हुआ. कुछ समय बाद भाव 50,036.00 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया. लेकिन, बाद में यह 50,029 रुपये पर ट्रेड करने लगा.