देश

देश में अब थमने लगी कोरोना की रफ्तार; 24 घंटे में महज 1968 नए केस; मई बाद मिली इतनी राहत

दुनियाभर में कहर मचा चुके कोरोना वायरस के आतंक से भारत को अब राहत मिलती दिखाई दे रही है. देश में कोरोना वायरस के नए मामले मई के बाद सबसे कम आए हैं और ऐसे संकेत दिखने लगे हैं कि इसकी रफ्तार अब थमने लगी है. दरअसल, मंगलवार को देश में कोरोना वायरस के 2000 से भी कम और एक्टिव केस 35 हजार से नीचे पाए गए. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोविड के 1,968 नए केस दर्ज किए गए, जबकि इससे मरने वालों की संख्या 15 रही.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा मंगलवार सुबह जारी लेटेस्ट डेटा के मुताबिक, देश में 1968 नए केस मिलने से कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 4,45,99,466 हो गई, जबकि 15 मौत के बाद इससे मरने वालों की संख्या 5,28,716 हो गई. यहां ध्यान देने वाली बात है कि भारत में 2000 से नीचे कोरोना के केस 133 दिनों बाद आए हैं. फिलहाल, एक्टिव केस के मामले में भी भारत को राहत है, क्योंकि खतरनाक कोरोना से देश में एक्टिव मरीजों की संख्या 34,598 है.

यहां बताना जरूरी है कि इससे पहले मई महीने में 23 तारीख को 24 घंटे के दौरान 1675 नए केस सामने आए थे. देश में कुल मामलों की तुलना में एक्टिव केसों की संख्या 0.08 फीसदी है और कोरोना से राष्ट्रीय रिकवरी रेट 98 फीसदी से ऊपर है. महज 24 घंटे के भीतर में देश में 1528 केसों की कमी दर्ज की गई है. फिलहाल, डेली पॉजिटिविटी रेट 0.94 फीसदी है.

देश में कब-कितने केस हुए
गौरतलब है कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी. संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी। इस साल 25 जनवरी को संक्रमण के मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.