देश

सोना आज हुआ सस्‍ता, चांदी का भाव बढ़कर हुआ 61 हजार के पार, जानिए लेटेस्‍ट रेट

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में आज यानि 4 अक्‍टूबर, 2022 को सोने और चांदी के भावों में जबरदस्‍त उछाल आया है. सोने के हाजिर भाव करीब 2 फीसदी तो चांदी का रेट 8 फीसदी से ज्‍यादा उछला है. वहीं, भारतीय वायदा बाजार में वैश्विक तेजी का सोने के भाव पर कोई असर नहीं हुआ है. मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज (MCX) पर सोने का भाव (Gold Rate Today) शुरुआती कारोबार में आज 0.07 फीसदी गिरावट के साथ खुला है. चांदी (Silver Rate Today) का भाव आजe हरे निशान में खुला है और यह 0.90 फीसदी तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है.

मंगलवार को एमसीएक्‍स पर 24 कैरेट शुद्धता वाले सोने का भाव 9 : 10 बजे 35 रुपये टूटकर 50,130 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है. वहीं, मल्‍टी कमोडिटी एक्‍सचेंज पर आज चांदी का भाव 549 रुपये बढ़कर प्रति किलो 61,460 रुपये हो गया है. चांदी में ट्रेडिंग 61,288 रुपये से शुरू हुई थी. कुछ देर बाद भाव गिरकर 61,071 रुपये हो गया. लेकिन कुछ देर बाद चांदी थोड़ी तेज होकर 61,460 पर ट्रेड करनी लगी.

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में जबरदस्‍त तेजी
अतंरराष्‍ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी भाव में जबरदस्‍त तेजी आई है. सोने का भाव जहां 1.90 फीसदी चढ़ा है, वहीं चांदी ने 8.46 फीसदी की छलांग लगाई है. आज सोने का हाजिर भाव 1,695.92 डॉलर प्रति औंस हो गया है. कल यानि सोमवार 3 अक्‍टूबर को सोना 0.10 फीसदी उछला था. शुक्रवार को इसमें 0.12 फीसदी का उछाल आया था. चांदी का भाव भी आज 8.46 फीसदी उछलकर 20.72 डॉलर प्रति औंस हो गया है.

हाजिर भाव तेज
दिल्ली सर्राफा बाजार में सोमवार को सोने की कीमत में 161 रुपये की तेजी आई थी. वहीं, चांदी की कीमतों में भी 905 रुपये का उछाल आया था. सोने का भाव 50,682 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्‍तर पर बंद हुआ. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,521 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तरह चांदी का हाजिर भाव भी 58,039 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया. चांदी का पिछला बंद भाव 57,029 रुपये प्रति किग्रा था.