देश

इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच क्या है आज पेट्रोल-डीजल का दाम? जानें अपने शहर का भाव

कच्चे तेल की उत्पादन में कमी के फैसले के बाद से ही क्रूड ऑयल की कीमतों में तेजी देखी जा रही है. एक हफ्ते में कच्चे तेल की कीमतों (Crude Oil Price) में भारी बढ़ोतरी हुई है. ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या अंतरराष्ट्रीय मार्केट में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का असर पेट्रोल-डीजल के प्राइस पर भी दिखने वाला है.

रविवार के दिन यानी 9 अक्टूबर 2022 को देश की प्रमुख सरकारी तेल कंपनियां जैसे भारत पेट्रोलियम (Bharat Petroleum), हिंदुस्तान पेट्रोलियम (Hindustan Petroleum) और इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने सुबह 6 बजे पेट्रोल-डीजल के प्राइस जारी कर दिए हैं. खास बात ये है कि आज भी पेट्रोल-डीजल के प्राइस में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है. प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के भाव में किसी तरह चेंज नहीं हुआ है.

यहां जानें कच्चे तेल का प्राइस?
इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल की कीमतों में पिछले कुछ समय में जबरदस्त तेजी देखी गई है. फिलहाल ग्लोबल ऑयल बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड 97.92 डॉलर प्रति बैरल के रेट पर है और डबल्यूटीआई क्रूड 92.64 डॉलर के रेट पर बना हुआ है. तेल निर्यातक देशों के समूह यानी ओपेक+ ने कच्चे तेल के उत्पादन में कमी करने का फैसला किया है. इस फैसले का सीधा असर अंतरराष्ट्रीय बाजार के क्रूड ऑयल के प्राइस पर पड़ रहा है. ऐसे में यह उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले वक्त में कच्चे तेल की कीमतों में और ज्यादा बढ़ोतरी देखी जा सकती है.

यहां जानें बड़े शहरों के पेट्रोल और डीजल प्राइस-

दिल्ली-पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर, डीजल का प्राइस 89.62 प्रति लीटर
मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये प्रति लीटर, डीजल 94.24 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता- पेट्रोल 106.03 रुपये प्रति लीटर , डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर
हैदराबाद- पेट्रोल 109.66 रुपये, डीजल 97.82 रुपये प्रति लीटर
बंगलुरु- पेट्रोल 101.94 रुपये, डीजल 87.89 रुपये प्रति लीटर
भुवनेश्वर- पेट्रोल 103.19 रुपये, डीजल 94.76 रुपये प्रति लीटर
लखनऊ- पेट्रोल 96.57 रुपये, डीजल 89.76 रुपये प्रति लीटर
गुरुग्राम- 97.18 रुपये, डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर
नोएडा- पेट्रोल 96.57 रुपये, डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर
पटना- पेट्रोल 107.24 रुपये, डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर
जयपुर- पेट्रोल 108.48 रुपये, डीजल 93.72 रुपये प्रति लीटर
इस तरह चेक करें अपने शहर का पेट्रोल-डीजल प्राइस-
आप घर बैठे केवल SMS के जरिए पेट्रोल-डीजल को चेक किया जा सकता है. अगर आप बीपीसीएल (BPCL) के कस्टमर तो पेट्रोल-डीजल प्राइस चेक करने के लिए RSP<डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर पर भेज दें. वहीं एचपीसीएल (HPCL) के कस्टमर HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेज दें.वहीं इंडियन ऑयल (IOC) के कस्टमर्स RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर भेज दें. इसके बाद आपको मैसेज के जरिए आज के लेटेस्ट पेट्रोल और डीजल प्राइस के बारे में जानकारी हो जाएगी.