Axis Bank Burgundy Private Credit Card- इस पर आपको केवल 1.5 फीसदी प्रति माह ब्याज देना होता है. इतना ही नहीं, इस कार्ड से अंतरराष्ट्रीय लेनदेन करने पर कोई फॉरेन एक्सचेंज मार्क फी नहीं लगती. साथ ही एटीएम से पैसे निकालने पर भी आपको चार्ज नहीं देना होता. इस कार्ड का वार्षिक शुल्क 50,000 रुपये है. हालांकि, बुरगुंडी प्राइवेट कस्मटमर्स को ये चार्ज नहीं देने होते.
IndusInd Bank Indulge Credit Card- इस कार्ड पर कोई एनुअल फी नहीं है लेकिन सब्सक्रिप्शन के समय 2 लाख रुपये का वन टाइम चार्ज लगता है. इस कार्ड पर आपको 1.79 फीसदी ब्याज देना होता है. हर 100 रुपये के खर्च पर 1.5 रिवॉर्ड पॉइंट्स और 100 से अधिक रेस्टोरेंट्स में खाना खाने पर साल में 2 बार बिल पर 3000 रुपये का ऑफ मिलता है. कार्ड होल्डर्स को 2.5 करोड़ रुपये का कॉम्पलिमेंट्री ट्रेवल इंश्योरेंस मिलता है.
HDFC Infinia Credit Card Metal Edition- इसकी ब्याज दर 1.99 फीसदी प्रति माह है. कार्ड होल्डर्स को क्लब मेरियट की एक साल की मेंबरशिप मिलती है. स्मार्टबाय के जरिए ट्रेवल और शॉपिंग पर 10 रिवॉर्ड पॉइंट्स और हर 150 रुपये के रिटेल खर्च पर 5 रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते हैं. कार्ड होल्डर्स को देश और विदेश में 1000 एयरपोर्ट्स पर अनलिमिटेड लाउंज एक्सेस मिलता है. इसकी एनुअल फी 12500 रुपये है.
YES FIRST Exclusive Credit Card- इस कार्ड की ब्याज दर भी 1.99 फीसदी है. कुछ चुनिंदा केटेगरी में इस कार्ड से हर 200 रुपये के खर्च पर आपको 6 रिवॉर्ड पॉइंट और अन्य केटेगरीज में 12 रिवॉर्ड पॉइंट मिलते हैं. साल में 20 लाख रुपये के खर्च पर कार्डधारक को 25,000 रुपये का बोनस पॉइंट मिलता है. इसकी एनुअल फी 999 रुपये है.