वैश्विक बाजारों में गिरावट के बीच आज भारत के बाजार भी दबाव में दिखे. शुक्रवार को अमेरिकी मार्केट्स में भयंकर गिरावट का असर था कि भारतीय बाजार भी काफी गिरकर खुले, लेकिन बाजार ने क्लोजिंग तक गिरावट को काफी हद तक मिटा दिया. हालांकि दोनों मुख्य सूचकांक हरे निशान में बंद होने में कामयाब नहीं हो पाए. निफ्टी के आईटी इंडेक्स ने आज 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त हासिल करते हुए बाजार को लीड किया.
आज सोमवार, 10 अक्टूबर, को बीएसई सेंसेक्स 200.18 अंकों (0.34 फीसदी) की गिरावट के साथ 57,991.11 पर बंद हुआ है. निफ्टी में 61.80 अंकों (0.36 फीसदी) की गिरावट आई और यह 17,252.90 पर बंद हुआ. बैंक निफ्टी की बात करें तो इसमें 61.75 अंकों (0.16 फीसदी) की गिरावट हुई और यह 39,116.30 पर बंद हुआ है.
कितना रिकवर किया भारतीय बाजारों ने
यदि हम सेंसेक्स की बात करें तो पिछले सेशन मतलब शुक्रवार की क्लोजिंग से 767.22 अंकों की गिरावट के साथ खुला था. बाजार बंद होने तक इसने 567.04 अंकों की गिरावट को खत्म कर दिया. क्लोजिंग के डेटा के आधार पर गिरावट 767.22 अंकों से घटकर महज 200 अंक रह गई. इसी तरह आज निफ्टी50 की ओपनिंग 17,094.35 पर हुई, जोकि पिछली क्लोजिंग से 220.30 अंक नीचे था. बाजार बंद होने तक यह गिरावट 146.65 अंक घट गई और यह सूचकांक महज 61.80 अंक गिरकर बंद हुआ.
वैश्विक बाजारों का हाल
पिछले सेशन मतलब शुक्रवार को अमेरिकी बाजारों में नैस्डैक में 420.91 अंकों अथवा 3.80 फीसदी की गिरावट हुई थी. उसी दिन समझा जा रहा था कि भारतीय बाजार सोमवार को गैपडाउन ही खुलेंगे. शुक्रवार को यूरोपियन बाजारों में मिला-जुला रुझान था.
आज सोमवार को यूरोपियन और एशियन बाजार पिटे हुए नजर आए. FTSE FTSE (6,972.34) में 18.75 अंकों अथवा 0.27 फीसदी की गिरावट थी, तो CAC (5,851.02) में 15.92 अंकों के साथ 0.27 प्रतिशत की गिरावट आई. DAX (12,322.92) में आज 49.92 अंकों (0.41 फीसदी) की गिरावट देखी गई.
एशियन बाजारों की बात करें तो NIKKEI 225 में 195.19 अंक (0.71 फीसदी) की गिरावट थी और यह 27,116.11 पर था. KOSPI (2,232.84) में 5.02 अंकों (0.22 फीसदी) की गिरावट थी. HANG SENG (17,216.66) में 523.39 अंकों अथवा 2.95 फीसदी की बड़ी गिरावट देखने को मिली. SHANGHAI COMPOSITE आज 1.66 फीसदी गिरा हुआ था.